प्रशासन की ओर से पड़ोसी राज्यों से आने वाले अवैध धान की तस्करी रोकने के लिए बॉर्डर पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। बावजूद अंदरूनी रास्ते से धान लाया जा रहा है। प्रशासन की टीम ने अब तक 2097 क्विंटल धान जब्त किए हैं। जब्त धान की कीमत समर्थन मूल्य के हिसाब से लगभग 65 लाख रुपए है।
यह भी पढ़ें:
Dhan Kharidi: अचानक बंद हुआ धान खरीदी, इधर राइस मिलर्स गए हड़ताल पर, चरमराई व्यवस्था प्रदेशभर में 15 नवबर से समर्थन मूल्य में
धान खरीदी की की शुरुआत 15 नवबर से शुरु हुई है। खरीदी 31 जनवरी तक जारी रहेगी। 3100 रुपए में धान खरीदी होने से तस्कर व कोचिए समर्थन मूल्य में धान को खपाने कई तरह के हथकंडे अपना रहे है।
जांच टीम द्वारा अंतरराज्यीय चेक पोस्ट चिचोला में ट्रक सीजी 04 एचडब्लू 3029 में लोड 369 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया। अवैध धान गढ़चिरौली महाराष्ट्र से बॉइलिंग यूनिट नवापारा राजिम लाया जा रहा था। इसी प्रकार निगरानी टीम द्वारा डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पनियाजोब में वाहन जांच के दौरान ग्राम तुमसर महाराष्ट्र से आ रहे एक ट्रक में लोड 307 क्विंटल अवैध धान जब्त किया। धान को ग्राम तुमसर महाराष्ट्र से धमतरी धान परिवहन कर रहे ट्रक का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जब्ती की कार्रवाई की गई।
जिला खाद्य व राजस्व विभाग के अनुसार राज्य शासन के निर्देशानुसार पड़ोसी राज्यों से अवैध रूप से धान परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने चेक पोस्ट व टीम गठित की गई है। टीम द्वारा नियमित रूप से सतत निगरानी एवं कार्रवाई करते हुए जिले में अब तक कुल 2097 क्विंटल धान एवं 8 वाहन जप्त किया गया है। जिसमें पड़ोसी राज्यों से अवैध रुप से धान परिवहन करते 4 वाहनों को कब्जे में लेकर 616 क्विंटल धान जब्त की गई है।
कोचिए भी सक्रिय, पर्चे का खेल चल रहा
कोचियों पर भी सतत् निगरानी रखी जा रही है। गठित टीम द्वारा अब तक 16 कोचियों पर कार्रवाई की गई है। कोचियों के कब्जे से 970 क्विंटल धान बरामद की गई है। कोचिए भी पड़ोसी राज्यों से धान का परिवहन कर यहां के किसानों के पर्चे में धान को समर्थन मूल्य में खपाने की तैयारी में थे। कोचियों के पास परिवहन के दस्तावेज व पर्चा पट्टा नहीं होने पर मंडी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर धान को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। फिलहाल गठित टीम द्वारा अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर तस्कर व कोचियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
अवैध परिवहन पर कार्रवाई की जा रही
राजनांदगांव जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी ने कहा जिले में धान तस्करों व कोचियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक 27 प्रकरण दर्ज कर 2097 क्विंटल अवैध धान की जब्ती बनाई गई है। जिसमें पड़ोसी राज्यों से परिवहन कर यहां लाने वाले 616 क्विंटल व कोचियों के पास से 970 क्विंटल बरामद की गई है। कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।