यह भी पढ़ें: पहाड़ी कोरवा युवक का खेत में मिला शव, पहले दोस्तों के साथ जमकर पी शराब, फिर… इस हाल में मिली लाश मिली जानकारी अनुसार युवक को दो दिन पहले ही उल्टी-दस्त व सामान्य समस्या होने पर भर्ती कराया गया था। अस्पताल में मेडिसीन के डॉक्टर नहीं होने के बाद भी ऐसे मरीजों को भर्ती लिया गया। इलाज चल रहा था और युवक शुक्रवार को सुबह बिस्तर से उठा और धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा, इसके बाद वह नहीं उठा।
श्रीराम हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज के बाद नकद राशि लेने की भी शिकायत है। मामले की शिकायत सीएमएचओ से भी हुई है। इसके अलावा शहर के अन्य निजी अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड से इलाज के बाद नकद राशि लेने की शिकायत सामने आ रही है। इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।