राजनंदगांव

Live Rajnandgaon Lok Sabha Election Result 2024: राजनांदगांव में 5 राउंड हुए पूरे, भूपेश को दिखी हार की झलक

Live Rajnandgaon Lok Sabha Election Result 2024: राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सांसद संतोष पांडेय पूर्व CM को पछाड़ते हुए नजर आ रहे है।

राजनंदगांवJun 05, 2024 / 08:01 am

Khyati Parihar

Live Rajnandgaon Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट अब सामने आ रहे हैं। कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी कि मोदी सरकार फिर से वापसी कर रही या फिर कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन रही है। फिलहाल छत्तीसगढ़ के 11 सीटों का लेकर गहमागमी जारी है। राजनांदगांव लोकसभा सीट की गिनती जारी है।जिसमें बीजेपी आगे चल रही है।
बता दें कि कांग्रेस ने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उम्मीदवार बनाया और बीजेपी ने एक फिर सांसद संतोष पांडेय पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया। अंतिम रिजल्ट कुछ देर में सामने आ जाएंगे।

भाजपा प्रत्याशी संतोष राजनांदगांव लोकसभा के मतगणना केंद्र पहुंचे

राजनांदगांव लोकसभा भाजपा प्रत्याशी संतोष ने कहा कि शाम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। लेकिन बीजेपी भारी अंतरों से चुनाव जीतेगी।

पांचवे राउंड की गिनती पूरी

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में पांचवें राउंड की समाप्ति का फाइनल डाटा आया है। कांग्रेस के भूपेश बघेल को 304685 वोट अभी तक मिले हैं। इसी प्रकार अब तक भाजपा के संतोष पांडे को 336719 मत मिले हैं।
कवर्धा विधानसभा क्रमांक 72 में 9वें राउंड की वोटों की गिनती पूरी हुई।

भूपेश बघेल- 304685 वोट (कांग्रेस)
संतोष पाण्डेय- 336719 वोट (भाजपा)

बीजेपी संतोष पांडे की लगातार बढ़ रही लीड

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के संतोष पांडे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 23497 मतों से आगे चल रहे हैं। संतोष पांडे की लीड लगातार बढ़ते जा रही है।

संतोष पांडेय आगे

राजनांदगांव लोकसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है। यहां बीजेपी प्रत्याशी सांसद संतोष पांडेय पूर्व CM को पछाड़ते हुए नजर आ रहे है। पांडेय कुल 9327 वोटों से आगे है।

लोकसभा सीट में पहले राउंड की गिनती हुई पूरी

राजनांदगांव लोकसभा सीट के मोहला मानपुर विधानसभा में पहले राउंड की गिनती हुई पूरी हो गई है। संतोष पांडे, भूपेश बघेल से 2162 मतों से पीछे चल रहे हैं। संतोष पांडे को मिले 2357 वोट मिले और भूपेश बघेल को 4518वोट मिले।

राजनांदगांव से भूपेश बघेल आगे

राजनांदगांव लोकसभा सीट कांग्रेस के पूर्व CM भूपेश बघेल ने भाजपा प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया है। कांग्रेस कुल 8572 वोटों से आगे चल रही है।

भूपेश बघेल ने की EVM बदलने की शिकायत

राजनांदगांव में मतगणना केंद्र पर आइडी कार्ड दिखाने पर ही एंट्री

राजनांदगांव लोकसभा चुनाव का मतगणना शुरू होने के पहले ही राजनीतिक दलों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंडी स्थित मतगणना केंद्र में आईडी दिखाने के बाद एंट्री दी जा रही है। यहां मतगणना को लेकर 400 जवानों को तैनाती किया गया है।

220 प्रत्याशी मैदान में

प्रदेश में चुनाव में 3 सांसद, 1 पूर्व सांसद, 1 कैबिनेट मंत्री, 1 पूर्व CM, 3 पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक-पूर्व विधायक सहित 220 प्रत्याशी मैदान में हैं। वोटों की गिनती के लिए प्रदेश में 94 मतगणना हॉल बनाए गए हैं, इनमें 6562 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Live Rajnandgaon Lok Sabha Election Result 2024: राजनांदगांव में भूपेश बघेल और संतोष पांडेय के बीच मुकाबला

39 दिनों की प्रतीक्षा के बाद राजनांदगांव सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे 15 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होने जा रहा है। भाजपा से वर्तमान सांसद संतोष पांडेय व कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच ही मुख्य मुकाबला रहा है। मतगणना सुबह आठ बजे गई है, जो शाम तक चलेगी, लेकिन हमारा 18वां सांसद कौन होगा, रूझानों से यह दोपहर तक ही लगभग तय हो जाएगा। लोकसभा चुनाव में कुल 14 लाख 46 हजार 247 ने मतदाताओं ने मतदान किया है।

Hindi News / Rajnandgaon / Live Rajnandgaon Lok Sabha Election Result 2024: राजनांदगांव में 5 राउंड हुए पूरे, भूपेश को दिखी हार की झलक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.