यह भी पढ़ें:
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: विवेकानंद स्कूल के बच्चों ने एक साथ ली शपथ, बोले- हम साइबर ठगी का नहीं होंगे शिकार… पुलिस के अनुसार प्रार्थी शिवकुमार पिता शेष नारायण निवासी संजय नगर लखोली ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि राजीव नगर लखोली में हार्डवेयर की दुकान है। 7 दिसबर को सतेन्द्र सोलंकी नामक व्यक्ति उसके दुकान पहुंचा। आधार कार्ड दिखाकर प्रार्थी के दुकान के सामने एक सप्ताह स्टॉल लगाकर कंपनी के तरफ से पेन ड्राइव का डेमो दिखाने का हवाला दिया। 4500 किराया व 5 प्रतिशत प्रॉफिट देने का झांसा दिया गया।
दोनों ने मोबाइल बंद कर नकली सामान देकर ठगी कर फरार हो गए। वहीं बसंतपुर थाने में एक अन्य प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मनोज गुप्ता उसके पास पहुंचा स्टॉल लगाने का
झांसा दिया।
ऐसे की ठगी
इस दौरान आरोपी ने किंगस्टोन कंपनी का पेन ड्राइव दिखाया। व्यक्ति जो उसी का आदमी था वह प्रार्थी की दुकान में फेवी क्वीक खरीदने आया, जो सतेन्द्र सोलंकी द्वारा दिखा रहे पैन ड्राइव को देखकर उसे भी अपने दुकान के लिए 10 नग पैन ड्राइव खरीदना कहते हुए पेन ड्राइव का रेट पूछा, तो एक पैन ड्राइव का रेट 1400 रुपए बताया। जिससे वह व्यक्ति सहमत होकर सतेन्द्र सोलंकी को 1000 रुपए एडवांस देकर बाकी राशि एक घंटे में लाकर देने की बात कर चले गया। सतेन्द्र उसके आने तक मैं नहीं रूक पाउंगा कह कर प्रार्थी से पैन ड्राइव रखकर 11000 रूपए ले लिया। कहा कि दीपक परासर जब आएगा तो प्रति पैन ड्राइव 200 रूपये अपना कमीशन रखकर पैन ड्राइव दे देना। प्रार्थी 126 जीबी का 10 नग पेन ड्राइव को रख लिया।