Dal Price: इसके अलावा बारिश से पहले सब्जियों के दाम भी आसमान पर हैं। टमाटर 60 से 70 रुपए किलो में बिक रहा है। अरहर दाल सहित राशन सामानों की कीमतों में वृद्धि का कारण जमाखोरी व ओवर रेट को बताया जा रहा है। लोग पिपली लाइव फिल्म का गाना महंगाई डायन खात जात हैं…को याद करने लगे हैं। इस फिल्म में महंगाई पर आधारित गीत के माध्यम से सिस्टम की मनमानी को उजागर किया गया था।
यह भी पढ़ें
Dal Price today: दाल की कीमतों में लगा महंगाई का तड़का, थोक व चिल्हर का भाव देख लगेगा जोरदार झटका
Dal Price: राशन के हर सामानों में महंगाई की मार
अधिकतर बड़े व्यापारी मोटा मुनाफा कमाने की जुगत में हैं। इसकी मार आम जनता पर पड़ रही है। दुकानदारों की मनमर्जी के रेट पर सामान खरीदना पड़ रहा है। जरूरत के सामानों की कीमत बढ़ने के पीछे कृत्रिम अभाव को बताया जा रहा है। इसके चलते जमाखोरी की आशंका बढ़ गई है। चावल, दाल, खाने का तेल, शक्कर, मसाला सहित अन्य सामानों की कीमत में 5 से 7 प्रतिशत तक की वृद्धि हो गई है। यह भी पढ़ें
Vegetable Price Hike: दाल के साथ अब हरी सब्जियां भी छूने लगे आसमान, बजट बिगाड़ रही महंगाई
जिलेभर में जमाखोरी और ओवर रेट, मूल्य नियंत्रण पर जोर नहीं, जनता त्रस्त
राशन सहित अन्य सामानों की जमाखोरी की जा रही है। लगभग सभी सामानों की कीमतों में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। अरहर दाल, मसूर, उड़द दाल, तेल, शक्कर, चावल की कीमतें सबसे अधिक बढ़ी हैं। किराना दुकानों में दालों के अलावा तेल, आलू-प्याज के दाम बढ़ा दिए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से राशन के सामानों की कीमत पहले के मुकाबले बढ़ गए हैं।खाद्य तेल में 50 व चना दाल में 40 रुपए की बढ़ोतरी
किराना दुकान संचालक प्रदीप ठक्कर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से राशन सामानों की कीमतों में 5 से 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अरहर (तुअर) दाल की कीमत पिछले माह भर में 70 से 80 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। बताया कि चना दाल में लगभग 40 से 50 रुपए बढ़ोतरी व खाद्य तेल की टीन में माह भर में 40 रुपए का उछाल आया है।दाल की कीमतों में ऐसे आया उछाल
मई माह में जून माह में अरहर दाल 110 से 115 रुपए 170 से 180 रुपए अरहर का खंडा 70 से 80 रुपए 110 से 120 रुपए मसूर 60 से 70 रुपए 80 से 85 रुपए चना दाल 60 से 65 रुपए 70 से 80 रुपए उड़द दाल 65 से 70 75 से 80 रुपए तेल टीन 1200 से 1250 1270 से 1300
आलू 20 से 25 रुपए 30 से 35 रुपए टमाटर 20 से 25 रुपए 60 से 70 रुपए