राजनंदगांव

CG News: शादी में ड्राइ आइस खाने से बच्चे की मौत, टेंट संचालक पर एफआईआर दर्ज

CG News: स्टेज में धुंए के लिए ड्राइ आइस का इस्तेमाल किया गया था। जिसे इस्तेमाल के बाद परिसर में ही फेंक दिया गया। साढ़े तीन साल के खुशान्श साहू ने खा लिया था। जिससे उसकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई।

राजनंदगांवNov 28, 2024 / 01:08 pm

Love Sonkar

CG News

CG News: लालबाग थाना क्षेत्र के चमारराय टोला में शादी समारोह के दौरान ड्राइ आइस खाने से एक बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया था। पुलिस इस मामले में विवेचना में जुटी थी। इस मामले में पुलिस ने डेकोरेशन व टेंड हाउस संचालक को जिमेदार माना है और इसके बाद टेंट संचालक कुलेश निषाद पर एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: Crime News: बिन बुलाए मेहमान बनकर शादी में पहुंचा युवक, फिर करने लगा ऐसी गंदी हरकतें…

लालबाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को चमाररायटोला के स्कूल परिसर में शादी समारोह चल रहा था। जहां स्टेज में धुंए के लिए ड्राइ आइस का इस्तेमाल किया गया था। जिसे इस्तेमाल के बाद परिसर में ही फेंक दिया गया।
जिसे शादी में आए साढ़े तीन साल के खुशान्श साहू ने खा लिया था। जिससे उसकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई। मामले की जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद लालबाग पुलिस ने 7 महीने बाद डेकोरेशन संचालक कुलेश निषाद पर अपराध दर्ज किया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: शादी में ड्राइ आइस खाने से बच्चे की मौत, टेंट संचालक पर एफआईआर दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.