CG News: प्रताड़ना झेल रहे थे श्रमिक
CG News: पीड़ित मजदूरों के परिजनों ने मामला की शिकायत कलेक्टर, आईजी व एसपी से किए थे। मामले को गंभीरता से लेते आईजी दीपक झा ने मानपुर मोहला एसपी को तत्काल निर्देशित कर मजदूरों को छुड़ाकर सकुशल घर वापस लाने की बात कही थी।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते मोहला-मानपुर एसपी द्वारा टीम गठित कर तत्काल महाराष्ट्र रवाना किया गया था। यहां की टीम महाराष्ट्र की पुलिस से संपर्क की और मौके पर पहुंची। टीम सभी 32
मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से छुड़ाकर वाहन से उनके गांव विचारपुर लेकर पहुंची। मजदूरों के ठेकेदार के चंगुल से छुटने पर उनके परिजनों के चेहरे में खुशी देखी जा रहा है।
मजदूरी भी नहीं दे रहा था
महाराष्ट्र के गुलहल्ली गांव गए मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार उनके गांव विचारपुर आया था और मिर्च की बड़ी खेती होने का हवाला देकर 29 नवम्बर को गांव से 32 मजदूरों को महाराष्ट्र ले गया था। वहां ले जाने के बाद ठेकेदार द्वारा मिर्च के बजाय गन्ना की खेती कराया जा रहा था। गन्ना की खेती नहीं कर पाने की बात कहने पर ठेकेदार द्वारा उन्हें जबरदस्ती दबाव पूर्व काम लिया जा रहा था। ठेकेदार रहने के लिए भी जगह नहीं दे रहा था। एएसपी
नक्सल ऑपरेशन एमएमएसी जिला के डीसी पटेल ने कहा की विचारपुर के मजदूरों को महाराष्ट्र के गुलहल्ली गांव में ले जाकर ठेकेदार द्वारा बंधक बनाने के संबंध में पीड़ित मजदूरों के परिजनों ने शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर टीम को वहां भेज कर सभी मजदूरों को छुड़ा कर सकुशल उनके घर छोड़ा गया है।