bell-icon-header
राजनंदगांव

CG Election 2023 : पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर्स अधिक, पांच विधानसभा में मतदान प्रतिशत में कमी

CG Election 2023 : अविभाजित राजनांदगांव जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को हुए मतदान का अंतिम आंकड़ा आ चुका है।

राजनंदगांवNov 09, 2023 / 01:30 pm

Kanakdurga jha

पांच विधानसभा में मतदान प्रतिशत में कमी

राजनांदगांव। CG Election 2023 : अविभाजित राजनांदगांव जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को हुए मतदान का अंतिम आंकड़ा आ चुका है। निर्वाचल आयोग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ा अनुसार छह विधानसभा सीटों में कुल 81.56 फीसदी मतदान हुआ, जो कि पिछले विधानसभा की तुलना में थोड़ा कम है। बड़ी बात यह रही कि छह में से पांच विधानसभा सीटों में कुल मतदान प्रतिशत में गिरावट आई है, तो वहीं राजनांदगांव में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। वहीं सभी विधानसभा में पुरुषों के मुकाबजे महिला मतदाताओं ने ज्यादा जागरूकता दिखाई है। सभी जगह महिला वोटर पुरुषों से आगे हैं।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : मतदान के दिन IED ब्लास्ट में घायल हुए जवान शहीद, कांकेर में नक्सलियों ने किया था हमला


निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी अनुसार राजनांदगांव जिले के चार विस में कुल 6 लाख 66 हजार 775 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 3 लाख 28 हजार 466 पुरूष मतदाता, 3 लाख 38 हजार 308 महिला मतदाता एवं 1 अन्य मतदाता शामिल है। जिसमें 80.79 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 82.74 प्रतिशत महिला मतदाता एवं 16.67 प्रतिशत अन्य मतदाता ने मतदान किया।
बसंतपुर वेयर हाऊस में होगी मतगणना
मतदान में महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। मतदान की प्रकिया पूर्ण करने के बाद मतदान दलों की सकुशल वापसी हो गई है, जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया था, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी हुई। मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव में किया जाएगा।
डोंगरगढ़ में 81 फीसदी से अधिक मतदान
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) में 81.९३ प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें ८१.२३ प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 82.6४ प्रतिशत महिला मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 71 हजार ८६१ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 85 हजार ८१३ पुरूष मतदाता एवं 8६ हजार ४८ महिला मतदाता शामिल है।
राजनांदगांव में 3 हजार महिला वोट अधिक

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव में 79.1२ प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 79.26 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 78.99 प्रतिशत महिला मतदाता एवं 50 प्रतिशत अन्य मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 67 हजार 316 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 82 हजार 2२५ पुरूष मतदाता, 85 हजार 90 महिला मतदाता एवं 1 अन्य मतदाता शामिल है।
डोंगरगांव में घटे मतदान के कुल आंकड़े
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव में 84.10 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 82.68 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 85.54 प्रतिशत महिला मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 70 हजार 557 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 84 हजार 382 पुरूष मतदाता एवं 86 हजार 175 महिला मतदाता शामिल है।
पांच हजार महिला मतदाता अधिक
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी में 82.43 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 80.52 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 84.32 प्रतिशत महिला मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 57 हजार 781 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 76 हजार 582 पुरूष मतदाता एवं 81 हजार 199 महिला मतदाता शामिल है।
खैरागढ़ विस में सबसे अधिक वोट पड़े
केसीजी जिले में 219737 मतदाताओं में से 181657 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें पुरुष मतदाताओं ने 82.23 प्रतिशत और महिला मतदाताओं ने 83.11 प्रतिशत मतदान किया है। इस प्रकार विधानसभा में कुल 82.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मोहला मानपुर में 79.38 प्रतिशत मतदान
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत 79.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार अंतिम आंकड़े प्रस्तुत कर दिया गया है। इसके अनुसार 78.81 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने एवं 79.93 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कुल मत प्रतिशत 79.38 प्रतिशत रहा है।

पिछली दो बार के चुनावी आंकड़ों पर भी डालें नजर
2023 82.67
2018 84.31
2013 84.36

विस क्षेत्र क्रमांक 74 डोंगरगढ़
वर्ष वोट प्रतिशत
2023 81.93
2018 82.53
2013 82.51

विस क्षेत्र क्रमांक 75 राजनांदगांव
वर्ष वोट प्रतिशत
2023 79.12
2018 78.66
2013 82.36

Hindi News / Rajnandgaon / CG Election 2023 : पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर्स अधिक, पांच विधानसभा में मतदान प्रतिशत में कमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.