राजनंदगांव

CG Accident: नेशनल हाइवे पर बैठे 5 मवेशियों को ट्रक चालक ने रौंदा, मौत देख लोगों में भारी आक्रोश

CG Accident: नगर निगम की ओर से अभियान चलाया जा रहा है पर सड़कों पर मवेशियों की संख्या कम नहीं हो रही, दूसरी ओर लगातार हादसों में बेजुबानों की मौत हो रही है..

राजनंदगांवAug 01, 2024 / 09:26 am

चंदू निर्मलकर

Road Accident: मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर बानू पुल के पास पलटी बस, 10 से ज्यादा लोग घायल

CG Accident: नगर निगम की ओर से सड़क पर बैठे मवेशियों की धरपकड़ का दावा किया जा रहा है। काउ केचर के माध्यम से मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस भेजने की बात कही जा रही है। निगम की ओर से रोज जानकारी सार्वजनिक की जा रही है पर यहां सड़कों पर मवेशियों की संख्या कम नहीं हो रही है।
CG Accident: वहीं गंभीर हादसे भी होने लगे हैं। मंगलवार को नेशनल हाइवे पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेंड्री के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बैठे मवेशियों को रौंद दिया। घटना में पांच मवेशियों को मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक मवेशी घायल है।
गौरतलब है कि शहर सहित हाइवे व स्टेट हाइवे में हर जगह मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। ( CG Accident ) मवेशियों को तेज रफ्तार वाहन के चालक रौंदकर निकल जाते हैं। बावजूद इसके नगर निगम, फोरलेन निर्माण कंपनी अशोका व हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा मवेशियों को हटाने गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से मवेशियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है।
यह भी पढ़ें

CG Accident: बेमेतरा में जहरीली गैस के रिसाव से 3 युवकों की मौत, पंप निकालने उतरे थे कुएं में

CG Accident: अब होगी कड़ी कार्रवाई

इधर नगर निगम की ओर से बढ़ते हादसों को देखते हुए सख्ती की तैयारी शुरू कर दी गई है। अब लापरवाह पशु पालकों के विरूद्ध पशुपालक पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत वह प्रथम अपराध की दशा में जुर्माने से 10 रूपए से कम नहीं होगा किन्तु जो 50 रुपए तक का हो सकेगा।
द्वितीय या पश्चातवर्ती अपराध की दशा में जो पिछले अपराध किए जाने के 3 वर्ष की अवधि के भीतर किया जाता है, जुर्माने से जो 25 रुपए कम नहीं होगा जो 100 रूपये तक का दंड या कारावास जिसकी अवधि 3 माह तक की हो सकेगी। दोनों दंड से दंडित किया जाएगा।

सैकड़ों मवेशी पर धरपकड़ सीमिति

इधर नगर निगम द्वारा मंगलवार को शहर के आंतरिक व बाह्य प्रमुख मार्गों व चौक चौराहों से 28 घुमंतु मवेशियों की धर-पकड़ की गई। गत दिवस 12 मवेशी पकड़ने की कार्रवाई की थी। कई पशु मालिकों द्वारा अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते है, जिससे मवेशी चौक चौराहों में घुमते एवं बैठे रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होती है। दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जो आमजनों के साथ ही पशुओं के लिए भी खतरनाक है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि मवेशियों की धरपकड़ में तेजी लाने कहा गया है। सख्ती भी की जा रही है। पशुपालकों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Accident: नेशनल हाइवे पर बैठे 5 मवेशियों को ट्रक चालक ने रौंदा, मौत देख लोगों में भारी आक्रोश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.