राजगढ़

एमपी की खतरनाक नदी जो सबकुछ निगल जाती है ! रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Danger River Newaj: 280 किमी. लंबी नेवज नदी राजस्थान में कालीसिंध नदी के साथ संधि बनाकर चंबल नदी में मिलती है..।

राजगढ़Sep 11, 2024 / 04:41 pm

Shailendra Sharma

Danger River Newaj: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से होकर गुजरने वाली नेवज नदी का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई यही कह रहा है कि यह नदी सबकुछ निगल जाती है। वीडियो में दिख रहा है कि नदी देखते ही देखते जलकुंभी को अपनी ओर खींचती है और फिर उसे निगल जाती है। वीडियो किस जगह का है ये तो नहीं पता लेकिन ये वीडियो नेवज नदी का बताया गया है। पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
देखें वीडियो-


सबकुछ निगल जाती है नेवज नदी

जो वीडियो सामने आया है उसमें नदी के पानी में भंवर बनता दिख रहा है फिर भंवर तेजी से बड़ा होता जाता है और नदी किनारे लगी जलकुंभी को भंवर अपनी ओर खींच लेता है। पानी के बहाव में जलकुंभी भंवर की ओर खिंचती जाती है और कुछ ही देर में भंवर में समा जाती है। बता दें कि नदी में बनने वाली भंवर काफी खतरनाक होती है और इनमें जो भी चीज या इंसान फंसता है उसका बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है।
यह भी पढ़ें

पति चाहती थी स्मार्ट पर मिला ‘देहाती’, ‘रीलबाज’ जेठ के इश्क में पड़ गई पत्नी


सीहोर जिले से निकलती है नेवज नदी

बता दें नेवज नदी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से निकलती है और फिर आगे बढ़ते हुए राजगढ़ जिले से निकलकर राजस्थान में प्रवेश कर जाती है। राजस्थान के चाचोरनी में जाकर नेवज नदी कालीसिंध नदी के साथ संधि बनाती है और आगे जाकर चंबल नदी में मिल जाती है। नेवज नदी की कुल लंबाई 280 किमी. है और इस पर राजगढ़ जिले में एक बांध भी बना है। नेवज नदी का वर्णन महाकवि कालीदास के द्वारा रचित मेघदूतम में भी है । मेघदूतम में जिस निर्विध्या नदी का जिक्र है वो आज की नेवज नदी ही है।

यह भी पढ़ें

रात में सोते समय मां के पैर में डसने के बाद बेटे के गले में लिपटा सांप..


Hindi News / Rajgarh / एमपी की खतरनाक नदी जो सबकुछ निगल जाती है ! रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.