राजगढ़

एसपी आदित्य मिश्रा ने रोड पर तड़प रहे बुजुर्ग को दिया CPR, देखें वीडियो

MP NEWS: एसपी ने घायल को तड़पता देखा तो काफिला रुकवाया और फिर खुद बुजुर्ग को सीपीआर देकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया….।

राजगढ़Dec 11, 2024 / 04:18 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: मध्यप्रदेश के राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने मानवता की मिसाल पेश की है। एसपी ने सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को रोड पर तड़पता देख अपना काफिला रुकवाया और फिर खुद रोड पर ही पहले तो बुजुर्ग को सीपीआर दिया और फिर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। एसपी की इस कोशिश की जमकर तारीफ हो रही है और बुजुर्ग को सीपीआर दे रहे एसपी आदित्य मिश्रा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

एसपी ने दिया CPR

राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा का काफिला ब्यावरा व पचौर के बीच से गुजर रहा था इसी दौरान उन्होंने देखा कि रोड पर एक्सीडेंट के बाद एक बुजुर्ग घायल पड़े थे। एसपी आदित्य मिश्रा ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और घायल बुजुर्ग के पास पहुंचे। बुजुर्ग अचेत अवस्था में था तो एसपी ने उन्हें सीपीआर दिया और मुंह से सांस देने की कोशिश की, फिर एंबुलेंस बुलाकर बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि बुजुर्ग की जान नहीं बच पाई। पता चला है कि बुजुर्ग को किसी कार ने टक्कर मारी थी।

यह भी पढ़ें

एमपी सरकार पर जुर्माना, अधिकारियों के वेतन से होगी भरपाई



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घायल बुजुर्ग को बीच रोड पर सीपीआर दे रहे एसपी आदित्य मिश्रा का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो को मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग एसपी आदित्य मिश्रा की तारीफ कर रहे हैं। मृतक बुजुर्ग की कौन हैं इसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

एमपी में जल्द बनेगी नई रेल लाइन, जिसकी भी जमीनें जाएंगी बन जाएंगे करोड़पति


Hindi News / Rajgarh / एसपी आदित्य मिश्रा ने रोड पर तड़प रहे बुजुर्ग को दिया CPR, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.