scriptबेटी ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की चिता को दी मुखाग्नि | mp news daughter fulfill duty of a son carried father's bier and lit pyre | Patrika News
राजगढ़

बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की चिता को दी मुखाग्नि

mp news: पिता की मौत के बाद बेटी ने सिर्फ पिता की अर्थी को कंधा दिया बल्कि चिता को मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज भी निभाया..।

राजगढ़Dec 01, 2024 / 05:22 pm

Shailendra Sharma

rajgarh
mp news: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक बेटी ने पहले तो सालों तक अपने बीमार पिता की सेवा की और पिता के निधन के बाद बेटे का फर्ज निभाते हुए पिता की चिता को मुखाग्नि भी दी। नम आंखों से जब बेटी ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद हर किसी की आंख पिता-पुत्री के अटूट प्रेम को देख आंसूओं से भर गई। पिता की अंतिम यात्रा में बेटी का अर्थी को कंधा देते और पिता की चिता को अग्नि देते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राजगढ़ के जीरापुर में रहने वाले रामचंद्र जमीदार 55 वर्ष का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया था। वो बीते 2 साल से जानलेवा बीमारी से ग्रसित थे। रामचंद्र का कोई बेटा नहीं था और 2 बेटियां है जिनमें बड़ी बेटी भक्ति की शादी हो चुकी है और छोटी बेटी भावना ही उनके साथ रहती थी और बीमारी में उनकी सेवा करती थी। रामचंद्र के निधन के बाद जब रिश्तेदार व पड़ोसी जमा हुए तो अंतिम संस्कार को लेकर चर्चा होने लगी कि चिता को मुखाग्नि कौन देगा।
यह भी पढ़ें

2 महीने में 2 प्रेमियों के साथ युवती ने की कोर्ट मैरिज, अब किसके रहेगी साथ ?


ये बात जब बेटी भावना ने सुनी तो वो आगे आई और पिता की चिता को अग्नि देने की बात कही। परंपराओं की बेड़ियां तोड़ते हुए बेटी भावना ने पिता की अर्थी को कंधा दिया और श्मशान घाट पहुंचने पर आंसूओं से भरे मन के साथ पिता की चिता को मुखाग्नि भी दी। भावना के द्वारा बेटे का फर्ज निभाने के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। पिता की अर्थी को कंधा देती और चिता को मुखाग्नि देती भावना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Hindi News / Rajgarh / बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता की चिता को दी मुखाग्नि

ट्रेंडिंग वीडियो