2 महीने में 2 प्रेमियों के साथ युवती ने की कोर्ट मैरिज, अब किसके रहेगी साथ ?
ये बात जब बेटी भावना ने सुनी तो वो आगे आई और पिता की चिता को अग्नि देने की बात कही। परंपराओं की बेड़ियां तोड़ते हुए बेटी भावना ने पिता की अर्थी को कंधा दिया और श्मशान घाट पहुंचने पर आंसूओं से भरे मन के साथ पिता की चिता को मुखाग्नि भी दी। भावना के द्वारा बेटे का फर्ज निभाने के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहा है। पिता की अर्थी को कंधा देती और चिता को मुखाग्नि देती भावना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।