ये भी पढ़ें- फरिश्ता बना ट्रक ड्राइवर, सांप का जहर चूसकर बचाई युवक की जान
वैक्सीन के डर से पेड़ पर चढ़ा युवक
पाटन कला गांव में रहने वाले कंवरलाल पिता शंकरलाल उम्र लगभग 25 साल को गांव में लगे टीकाकरण केन्द्र में वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाया जा रहा था। कंवरलाल की पत्नी अंधी है और उसे किसी तरह लोगों ने वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार भी कर लिया था और टीकाकरण केन्द्र भी लेकर पहुंचे। लेकिन इस बात की जानकारी जैसे ही कंवरलाल को लगी तो वैक्सीन के डर से वो पत्नी का आधार कार्ड लेकर घर से भाग गया और गांव के ही एक पेड़ पर चढ़ गया। यहां टीका ना लगवाने वाले कवरलाल के मन में यह डर बैठा है कि टीका लगने से बुखार आता है और बाद में खासी परेशानी हो जाती है यही कारण है कि ना तो उसने खुद टीका लगवाया बल्कि अपनी पत्नी को भी टीका नहीं लगने दिया। युवक काफी देर तक पेड़ पर चढ़ा रहा उसके बाद जब उसे यह जानकारी लगी कि गांव में जो टीका लगने के लिए आए थे वह खत्म हो चुके हैं तो वह पेड़ से नीचे उतरा फिलहाल उसे और उसकी पत्नी को अभी भी टीका नहीं लग पाया है। ग्रामीण उसे लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- शादी के 11 साल बाद जन्मी बेटी, परिजनों ने किया ग्रैंड वैलकम
टीका लगवाने पहुंच रहे ग्रामीण
हालांकि पाटनकला गांव में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है। टीका लगवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण केन्द्र पहुंच रहे हैं। खुजनेर बीएमओ डॉक्टर राजीव हरिओध ने बताया कि जो व्यक्ति टीका नहीं लगवा रहा है, डरकर भाग रहा उसकी जानकारी लगी है। हमारी टीम उसके घर समझाने के लिए पहुंचेगी निश्चित रूप से वह टीका के प्रति जागरूक होगा और टीका लगवाएगा।
देखें वीडियो- बस में रंगरलिया मानते पकड़ा गया जोड़ा