ऐसे में भले ही आज से शुरू होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। लेकिन दूसरी ओर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी अपने अपने संघ के बैनर तले लम्बे समय से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन व हड़ताल पर चल रहे है। ऐसे में सोमवार से ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच भाग लेंगे या नही इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है।
11 हजार खिलाड़ी लेंगे भाग : ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर बहरोड़ के 31 ग्राम पंचायतों में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 29 अगस्त से 1 सितंबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
अलवर की हॉकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जमा चुकी है धाक
आज विश्व खेल दिवस है। साथ ही हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयन्ती भी है। अलवर जिले में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां कई ऐसे हॉकी खिलाड़ी हैं, जो कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुके हैं और अलवर का नाम रोशन कर चुके हैं। विश्व खेल दिवस के मौके पर राजस्थान पत्रिका ने अलवर की इन खेल प्रतिभाओं से बातचीत की। जिसमें उनका कहना है कि अलवर में हॉकी के अच्छे खिलाडिय़ों की कमी नहीं है। प्रतिभाएं अपार हैं, लेकिन सिर्फ उन्हें तराशकर और बेहतर खेल सुविधाएं देकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजने की देर है। पेश हैं अलवर की हॉकी प्रतिभाओं से बातचीत के अंश।
शहर के कालाकुआं निवासी जीवन ङ्क्षसह मेहरा का नाम हॉकी जगत में पहचान का मोहताज नहीं है। मेहरा अंतरराष्ट्रीय इंडिया-मलेशिया जूनियर टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं। दो बार इंडिया कैम्प कर चुके हैं, दो बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप, 5 बार वेस्ट जोन चैम्पियनशिप, 3 बार जूनियर नेशनल, 1 बार सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप खेल चुके हैं। मेहरा फिलहाल उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर में डिप्टी सीटीआई के पद पर हैं।
जीवन सिंह मेहरा, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी