हाइवे पर अंधी रफ्तार ने ली दो जानें
– अब सांची रोड पर हुई बाइक और मिनी ट्रक की टक्कर में दो की मौत।
हाइवे पर अंधी रफ्तार ने ली दो जानें
रायसेन. जिले की सड़कों पर लगातार हादसे हो रहे हैं। जिसमें लोगों की जान जा रही हैं। हादसों का कारण अंधी रफ्तार और लापरवाही सामने आ रहा है। बीते चार दिन में तीन हादसे हो चुके हैं, जिनमें पांच लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार शाम लगभग पांच बजे सांची रोड पर हुए हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार को बिनेका के पास एक कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी, जिसमें दो लोगों मौत हो गई थी, वहीं गुरुवार को गढ़ी घाटी पर खड़ी एक कार को ट्रक ने टक्कर मारी थी, जिसमें एक आठ दिन के बच्चे की मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम पांच बजे सांची रोड पर खनपुर के पास रायसेन की ओर से सांची की ओर जा रहे बाइक सवार कस्बा बेवनगर निवासी युवक 35 वर्षीय इनाम खां और 45 वर्षीय दीपक शर्मा की बाइक को सांची की ओर से आ रहे मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनो बाइक सवार उछलकर सड़क किनारे गिरे और दोनो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिनी ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया। बताया जाता है कि ट्रक चालक सुल्तानपुर निवासी दिनेश खत्री जमकर शराब पिए हुए था। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के परिजनो को हादसे की सूचना दी।
डेंजर स्पॉक पर बढ़ रहे हादसे
जिले में कई डेंजर स्पॉट और अंधे मोड़ हैं, जहां आए दिन हादसे हो हैं। जिले की पुलिस ने ऐसे 11 ब्लेक स्पॉट और ब्लाइंड मोड़ की सूची बनाई है। दो माह पहले हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह सूची पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई को सौंपी गई थी। तब कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने दोनेा विभागां के अधिकारियों को इन स्थानो पर सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई विशेष इंतजाम नहीं किए हैं। तीन दिन पहले जिस गढ़ी घाटी पर हादसा हुआ था, वह भी ब्लेक स्पॉट में शामिल हैं। इसी तरह बिनेका के पास अंधा मोड़ भी कई बार हादसों का कारण बन चुका है।
अंधी रफ्तार और नशा भी बड़ा कारण
इन दिनो जिले के सभी प्रमुख मार्ग अच्छी स्थिति में हैं, सभी का चौड़ीकरण भी हो गया है, ऐसे में इन मार्गों पर वाहनो की रफ्तार भी बढ़ गई है। जिससे अचानक बनने वाली स्थिति में वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा नशे की हालत में वाहन चलाना हादसों का बड़ा कारण है।
नेशनल हाइवे 12 के चौड़ीकरण के बाद से इस मार्ग पर हादसे कुछ ज्यादा ही होने लगे हैं। विशेषकर शहरों के बाइपास पर डिजाइन सही नहीं होना यहां हादसों का कारण बन रहा है। बाइपास पर बने ओवरब्रिज और शहर को जोडऩे वाले मार्ग का ज्वाइंट असुरक्षित और अंधा मोड़ बन गए हैं। जिससे उदयपुरा, बरेली, खरगोन, बटेरा, सुल्तानपुर जोड़ के पास हादसे हो रहे हैं।
——————-
Hindi News / Raisen / हाइवे पर अंधी रफ्तार ने ली दो जानें