bell-icon-header
रायसेन

MP Election 2023: विकास के लिए बरेली बनें नया जिला, नई सरकार से है कई उम्मीदें

उदयपुरा विधानसभा: जनता की सालों पुरानी मांग चुनाव में केवल चर्चा तक ही सीमित रह गई इसे किसी पार्टी ने अपना मुद्दा तक बनाना उचित नहीं समझा

रायसेनNov 24, 2023 / 02:19 pm

Manish Gite

रायसेन/बरेली। विधानसभा चुनाव से पहले बरेली को जिला बनाने की उम्मीद पाले शहर और क्षेत्र के लोगों की उम्मीदें चुनाव की घोषणा होते ही टूट गई थीं। अब फिर एक लंबे संघर्ष का रास्ता ही दिखाई दे रहा है। चुनाव के दौरान भी इस मुद्दे पर मात्र मतदाताओं में चर्चा के अलावा कुछ खास नहीं रहा। यह मुद्दा चुनाव का मुद्दा नहीं बन सका। प्रचार के दौरान बरेली को नगर पालिका बनाने की घोषणाओं को कई बार दोहराया गया, लेकिन दो दशक पुरानी जिला बनाने की जनता की मांग को दोनों ही दलों में बड़ी सफाई से दरकिनार कर दिया।

चुनाव से पहले पांच अक्टूबर को छिंदवाड़ा से पांढुर्ना और सतना से मैहर को जिला बना दिया गया। नागदा को जिला बनाना प्रस्तावित है। लेकिन बरेली की इस पुरानी मांग पर सरकार ने गौर किया न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मजबूरी से सरकार के सामने रखा।

 

इसलिए है जरूरी

Hindi News / Raisen / MP Election 2023: विकास के लिए बरेली बनें नया जिला, नई सरकार से है कई उम्मीदें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.