bell-icon-header
रायसेन

आबकारी विभाग का गजब कारनामा ! पीएम आवास में ही खोल दी शराब की दुकान

MP News: नियम के अनुसार, 20 हजार से कम आबादी वाले क्षेत्र में 220 मीटर की दूरी पर दुकान हो सकती है, लेकिन विभाग ने सागर हाईवे पर दुकान खोलने की अनुमति दे दी।

रायसेनJun 19, 2024 / 11:17 am

Astha Awasthi

liquor shop

MP Latest News: आबकारी विभाग का नया कारनामा सामने आया है। गरीबों के पीएम आवास (Pradhan Mantri Awas Yojana) को विभाग ने शराब का ठिया बना दिया। जिले के पठारी गांव में रघुबीर बेदी के पीएम आवास में सभी नियम तोड़कर शराब दुकान खुलवा दी। जिम्मेदारों ने सुप्रीम कोर्ट की उस गाइडलाइन को भी तार-तार कर दिया, जिसमें हाईवे पर शराब दुकान न होने की बात कही गई है।
नियम के अनुसार, 20 हजार से कम आबादी वाले क्षेत्र में 220 मीटर की दूरी पर दुकान हो सकती है, लेकिन विभाग ने सागर हाईवे पर दुकान खोलने की अनुमति दे दी। अब मामला खुला तो अफसर बचाव की मुद्रा में आ गए। जिला पंचायत जहां इसे गलत कह रहा है, वहीं आबकारी का दावा है, दुकान पीएम आवास में नहीं है।
ये भी पढ़ें: इन रूटों पर 6 एक्सप्रेस-वे बनाने जा रही भाजपा सरकार ! 100 दिन में पूरा होगा काम

खुद को बचाने में जुटा आबकारी विभाग

जानकारी गलत है

पठारी की शराब दुकान पीएम आवास में नहीं खुली है। हमने जांच कराई है। यह जानकारी पूरी तरह गलत है।- वंदना पांडेय, सहायक आयुक्त आबकारी
हमारी जांच में आवास

पठारी की शराब दुकान की शिकायत पर हमने जांच कराई थी। यह दुकान पीएम आवास में खुली है। यह पूरी तरह गलत है। – अंजू पवन भदौरिया, सीईओ, जिला पंचायत

Hindi News / Raisen / आबकारी विभाग का गजब कारनामा ! पीएम आवास में ही खोल दी शराब की दुकान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.