bell-icon-header
रायसेन

बड़ी खबर : भाजपा के दिग्गज नेता की सड़क हादसे में मौत, कार समेत रौंदता हुआ निकल गया डंपर

BJP Leader Accident Death : बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई है।

रायसेनMay 12, 2024 / 10:27 am

Faiz

देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी शोर के बीच मध्य प्रदेश के रायसेन जिले ( Raisen district ) से एक दुखद खबर सामने आई है। बाबा महाकाल ( Baba Mahakal ) के दर्शन कर लौट रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष ( BJP former district president ) की सड़क हादसे में मौत ( Accident Death ) हो गई है। बताया जा रहा है कि सड़क पर गाड़ी पंचर होने के बाद वो टायर बदलने के लिए कार से नीचे उतरे थे। उन्होंने डिग्गी से रिजर्व टायर निकालने के लिए जैसे ही उसे खोला, तभी अचानक पीछे से आए एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
घटना जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम खनपुरा के पास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 2 बजे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश किरार बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने बहनोई के साथ विदिशा जा रहे थे। इस दौरान खनपुरा गांव के पास उनकी कार पंचर हो गई। जयप्रकाश गाड़ी का टायर बदलने के लिए डिग्गी खोल रहे थे। इस दौरान अचानक पीछे से आए एक डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें- शादी के अगले दिन बेटी को लेने ससुराल गया था परिवार, रास्ते में घर के 27 लोगों के साथ हो गया बड़ा कांड

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि जय प्रकाश किरार गाड़ी समेत घटना स्थल के पास स्थित एक गड्ढे में जा गिरे। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बीजेपी नेता जयप्रकाश को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश किरार जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अनीता किरार के पति थे। वो मध्य प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भी थे। फिलहाल, हादसे के बाद शोकाकुल परिवार समेत भाजपा में शोक की लहर है।

Hindi News / Raisen / बड़ी खबर : भाजपा के दिग्गज नेता की सड़क हादसे में मौत, कार समेत रौंदता हुआ निकल गया डंपर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.