bell-icon-header
रायपुर

Weather Update : खतरनाक द्रोणिका का असर… 10 से नीचे गिरा पारा, प्रदेश में धुंआधार बारिश का अर्लट जारी

Weather Update : प्रदेश में भारी मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आने कारण रविवार को दिनभर बादल छाए रहे।

रायपुरJan 22, 2024 / 09:40 am

Kanakdurga jha

Weather Update : प्रदेश में भारी मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आने कारण रविवार को दिनभर बादल छाए रहे। (weather alert) रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर और सरगुजा संभांग समेत कई जिलों में सुबह कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। (cg weatehr alert) सबसे ज्यादा बारिश रायगढ़ 16.6 मिमी,रायपुर में 5.2 बारिश दर्ज की गई।
cg weather update : इससे प्रदेश में दिन का पारा सामान्य से 4 डिग्री तक नीचे आ गया। वहीं न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट आई। (weather forcaste) प्रदेश में सोमवार को भी दक्षिण छत्तीसगढ में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। (chhattisgarh weather alert) मध्य छत्तीसगढ में सुबह के समय कोहरा बनने की संभावना है। (heavy rain alert) उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान गिरावट होने की संभावना है।

27 जनवरी को फिर हो सकती है बारिश

Weather Alert : दक्षिण छत्तीसगढ में 24 जनवरी तक एक दो स्थानों में हल्की वर्षा होने के आसार हैं। इसके बाद दो दिन मौसम शुष्क रहेगा। (cg heavy rain n alert) 27 जनवरी को फिर हल्की बारिश हो सकती है। बता दें कि एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से पूर्वी विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।

दंतेवाड़ा में 8 डिग्री रहा पारा

CG weather update : बादलों और बारिश के कारण दिन के साथ अब रात में भी ठंड बढ़ने लगी है। दिन में जहां तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं रात में पारा सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है। (weather forcaste) रात में सर्द हवाएं चलने लगी हैं। प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री, दंतेवड़ा तथा सबसे कम तापमान 08.1 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया। (hevy rain forcaste) उत्तर के कई जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है।
जिला – अधि. – न्यू.
रायपुर – 25.6 – 16.0
बिलासपुर – 26.0 – 14.6
पेण्ड्रारोड – 24.4 – 10.0
अंबिकापुर – 23.9 – 08.5
जगदलपुर – 29.2 – 16.3
दुर्ग – 26.4 – 13.2
राजनांदगांव – 26.0 – 17.8

Hindi News / Raipur / Weather Update : खतरनाक द्रोणिका का असर… 10 से नीचे गिरा पारा, प्रदेश में धुंआधार बारिश का अर्लट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.