scriptWeather Alert: अगले 3 दिनों बाद मौसम में होना वाला है ये बड़ा बदलाव, कई जगहों में दिखेगा असर, चेतावनी जारी | Weather Aler: This big change is going to happen in the weather after the next 3 days, the effect will be seen in many places, warning issued | Patrika News
रायपुर

Weather Alert: अगले 3 दिनों बाद मौसम में होना वाला है ये बड़ा बदलाव, कई जगहों में दिखेगा असर, चेतावनी जारी

CG Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के बाद तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा। जिससे तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। प्रदेश में लू जैसे हालात हैं…

रायपुरMay 03, 2024 / 05:08 pm

चंदू निर्मलकर

Weather, CG Weather, Weather news, Weather Update, Weather report, Weather live report, Weather hindi news, today Weather, CG Weather Update, chhattisgarh Weather news, Chhattisgarh Weather news, Weather forecast, Weather heat wave, Heat wave, cg Heat wave,
CG Weather Update: प्रदेश में लोग गर्मी से बेहाल हैं। हालांकि हल्की नम हवाओं के आने से दिन और रात का पारा दो डिग्री तक कम हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के बाद तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा। जिससे तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। प्रदेश में लू जैसे हालात हैं। शुक्रवार को मौसम शुष्क रहा।
सुबह से शाम तक तेज धूप थी। आधी रात को कुछ देर तेज हवा भी चली। न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस था। विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी में आकाश साफ रहा। यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा है।

CG Weather Update: नमी की मात्रा में वृद्धि की संभावना

एक पश्चिमी विक्षोभ 45ए पूर्व और 26ए उत्तर में मध्य क्षोभमंडल में स्थित है। जिसके कारण नमी की मात्रा में थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है। अभी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। कुछ जिलों में हल्के बादल रह सकते हैं ।

CG Weather Update: ऐसा रहा तापमान

रायगढ़ 42.6 डिग्री रायपुर 41.4 डिग्री माना 40.5 डिग्री बिलासपुर 40.4 डिग्री पेण्ड्रारोड 37.8 डिग्री अंबिकापुर 37.8 डिग्री जगदलपुर 39.4 डिग्री राजनांदगांव 42.0 डिग्री पर बादल छाए रहेंगे।

CG Weather Update: प्रदेश में लू को लेकर अलर्ट जारी

गर्मी बढ़ने के बाद एक बार फिर राज्य में लू से बचाव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। तेज धूप के साथ हीट वे की शिकायत बढ़ी है। राज्य में बीते दो माह में लू से संबंधित लू शिकायतें आई हैं।

CG Weather Update: लगातार बढ़ रही आगजनी की घटनाएं

तापमान के 40 डिग्री के पार करते हीजंगल में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वन विभाग के फायर एमआईएस के अनुसार पिछले 4 महीनों में 13802 स्थानों पर आगजनी की घटनाए हुई है। इस समय 530 स्थानों में जंगल सुलग रहा है। वहीं 1 मई को 230 स्थानों में आग लगी। पीसीसीएफ एवं वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव ने बताया कि वन्य प्राणियों का शिकार करने वालों के कारण और तेंदूपत्ता तोड़ाई करने वालो के द्वारा बीड़ी पीकर फेंकने के कारण भी आग लगने की घटनाएं होती है।

Home / Raipur / Weather Alert: अगले 3 दिनों बाद मौसम में होना वाला है ये बड़ा बदलाव, कई जगहों में दिखेगा असर, चेतावनी जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो