scriptइस मतदान केंद्र में ढोल-नगाड़े बजाकर मतदाताओं का कर रहे स्वागत, छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर हो रही वोटिंग | voters welcomed by playing drums voting is taking place on 7 seats in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

इस मतदान केंद्र में ढोल-नगाड़े बजाकर मतदाताओं का कर रहे स्वागत, छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर हो रही वोटिंग

सरगुजा सीट के मतदान केंद्रों में आदिवासी संस्कृति का सुंदर माहौल बनाया गया है। मतदान केंद्र में आदिवासी गाने और ढोल बजाकर मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है। वहीं कई मतदान केंद्रों में वोटर सुबह से ही लंबी कतार में लगाए हुए है।

रायपुरMay 08, 2024 / 07:28 am

Kanakdurga jha

sarguja lok sabha polls 2024 sarguja lok sabha seat sarguja lok sabha voting sarguja lok sabha seat sarguja lok sabha polls sarguja lok sabha polls 2024
CG Lok Sabha Election 2024: सरगुजा लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से ह मतदान शुरू हो गया है। वोट डालने के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखें को मिल रहा है। वहीं सरगुजा सीट के मतदान केंद्रों में आदिवासी संस्कृति का सुंदर माहौल बनाया गया है। मतदान केंद्र में आदिवासी गाने और ढोल बजाकर मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है। वहीं कई मतदान केंद्रों में वोटर सुबह से ही लंबी कतार में लगाए हुए है।
यह भी पढ़ें

CG 3rd Phase Voting 2024: वोट डालने सुबह 5 बजे से कतार में लगे मतदाता, कुछ ही देर में शुरू होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ में आज तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। वोट डालने लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 5 बजे से मतदान केंद्र के सामने वोटर्स कतार में लगे हुए थे। सुबह 7 बजे मतदान केंद्र खुलते ही वोटरों ने मतदान करने शुरू कर दिया। वहीं मतदान शुरू होते ही रायपुर में जोरदार बारिश होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कुछ जिलोने में वज्रपात, अंधड़ और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश में भी मतदातों में वोट डालने के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान होने जा रहा है। इसके लिए सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव

  • तीसरे चरण में 82 हजार जवान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात
  • कुल मतदाता – 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285
  • पुरुष मतदाता – 69 लाख 33 हजार 121
  • महिला मतदाता – 69 लाख 67 हजार 544
  • तृतीय लिंग मतदाता – 620
  • 18 से 19 साल के मतदाता – 3 लाख 98 हजार 416
  • 20 से 29 साल के मतदाता – 31 लाख 92 हजार 602
  • दिव्यांग मतदाता – 1 लाख 29 हजार 481
  • 85 प्लस बुजुर्ग मतदाता – 61 हजार 715
  • 100 प्लस मतदाता – 2 हजार 174
  • सेवा मतदाता – 1005

तीसरे चरण में वोटिंग के लिए 15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र

  • कुल मतदान केंद्र – 15 हजार 701
  • कुल BU (Balloting Unit)- 37 हजार 855
  • कुल CU (Control Unit) – 19 हजार 97
  • कुल VVPATVoter (Verifiable Paper Audit Trail) – 20 हजार 984

मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था

  • छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चूका है। इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए ख़ास व्यवस्था की है। वोटरों के लिए हर मतदान केंद्र में ठंडा पानी, निम्बू पानी, शरबत और ओरआरएस का घोल की व्यवस्था की है।

Hindi News/ Raipur / इस मतदान केंद्र में ढोल-नगाड़े बजाकर मतदाताओं का कर रहे स्वागत, छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर हो रही वोटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो