रायपुर

Vegetables Price Hike : प्याज का बढ़ा भाव तो ये सब्जियां हुई सस्ती, फटाफट चेक करें बाजार का ताजा रेट

Vegetables Price Hike : बाजारों में टमाटर की कीमत कम होते ही प्याज के भाव बढ़ गए है।

रायपुरAug 20, 2023 / 03:05 pm

Kanakdurga jha

Vegetables Price Hike : प्याज का बढ़ा भाव तो ये सब्जियां हुई सस्ती

Vegetables Price Hike : बाजारों में टमाटर की कीमत कम होते ही प्याज के भाव बढ़ गए है। बाजारों में टमाटर की150 से 200 रुपए किलो की बिक्री हो रही थी, अब घटकर थोक में 25 रुपए और चिल्हर में 40 रुपए किलो हो गई है। (Vegetables Price) वहीं प्याज की कीमतों को देखें तो दो सप्ताह में तेजी से प्याज के भाव बढ़ गए है। (Vegetables Price today) प्याज की कीमत में 10 से 12 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। (Vegetables Price) प्याज अब थोक में 28 से 30 रुपए तो चिल्हर में 35 से 40 रुपए तक महंगा हो गया है।
यह भी पढ़ें

CM बघेल आज 13 नए अनुविभाग व 18 नई तहसीलों की करेंगे घोषणा, जनता को देंगे बड़ी सौगात

Vegetables Price In Market : आपको बता दें की, सीजनल सब्जियों की कीमत में भी गिरावट हुई है। खेक्सी, फुटू, करील और टमाटर की आवक बढ़ने लगी है। जिससे इनकी दाम काफी सस्ते हुए है। (Vegetables Price today) एक सप्ताह पहले ही खेक्सी 320 रुपए किलो थी जिसकी कीमत घटकर 150 से 160 रुपए तक पहुंच गई है। इधर फुटू की कीमत 2000 रुपए प्रतिकिलो से घटकर 1200 रुपए किलो हो गई है। (Vegetables Price) अब बाजारों में करील भी बिकने लगी है, करील के दाम 150-160 रुपए किलो दर्ज किया गया था। (Vegetables Price) इनकी कीमतों में भी गिरावट होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

पाटन की सीट पर मचा घमासान.. अरुण साव ने कांग्रेस पर किया तीखा वार, लगाया गंभीर आरोप

Hindi News / Raipur / Vegetables Price Hike : प्याज का बढ़ा भाव तो ये सब्जियां हुई सस्ती, फटाफट चेक करें बाजार का ताजा रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.