बता दें कि यह पहली बार है कि प्रदेश के जाने-माने 5 सरकारी यूनिवर्सिटी डिफाल्टर की लिस्ट में है। इनमें आयुष विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग, महात्मा गांधी उद्यानिकी यूनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर व शहीद नंद कुमार कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के नाम शामिल है।
UGC Defaulter University List 2024: यूजीसी द्वारा 19 जून को जारी किए गए देशभर के सभी डिफाल्टर यूनिवर्सिटी का लिस्ट में किसी यूनिवर्सिटी के आ जाने से छात्रों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। जिसे देखते हुए यूजीसी ने इन यूनिवर्सिटी को जल्द से जल्द लोकपाल की नियुक्ति करने का अवसर दिया है ताकि छात्र-छात्राओं से जुड़े प्रकरणों को सुलझाया जा सके।
यह भी पढ़ें
Jagdalpur Car Accident: दलपत सागर में पलटी कार, पानी के प्रेशर से लॉक हुआ दरवाजा…3 युवकों की दर्दनाक मौत
UGC Defaulter University List 2024: प्रदेश की ये 5 यूनिवर्सिटी डिफाल्टर की लिस्ट
- > आयुष विश्वविद्यालय रायपुर
- > छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग
- > महात्मा गांधी उद्यानिकी यूनिवर्सिटी
- > इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
- > शहीद नंद कुमार कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़
यह भी पढ़ें