रायपुर

Train Cancelled : त्योहारी सीजनों में यात्रियों की बढ़ी आफत, इतने दिनों के लिए 20 ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट

Train Cancelled : रक्षाबंधन के कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।

रायपुरAug 19, 2023 / 10:49 am

Kanakdurga jha

Train Cancelled : त्योहारी सीजनों में यात्रियों की बढ़ी आफत, इतने दिनों के लिए 20 ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट

Train Cancelled : रक्षाबंधन के कारण ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। दूसरी ओर ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। (train alert) रायपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली 20 ट्रेनों को रेलवे ने 17 से 29 अगस्त के बीच रद्द कर दिया है। (train update) बता दें कि रक्षाबंधन के कारण ट्रेनों में सबसे ज्यादा दबाव रहेगा।
यह भी पढ़ें : CGPSC Exam : सहायक संचालक कृषि ने की परीक्षा तिथि जारी, इस दिन होगा एग्जाम, देखें टाइम टेबल

ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी

रेलवे के मुताबिक ईस्ट कोस्ट रेलवे में तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है। (train cancelled) ईस्ट कोस्ट रेलवे के भुवनेश्वर- मंचेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच एवं हरिदासपुर-धानमंडल रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन के कार्य के लिए नॉन इंटर लॉकिंग का काम 13 दिन तक चलेगा। (train cancelled) रेलवे का दावा है कि काम पूरा होते ही गाड़ियों की स्पीड में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें : इस सोमवार को बन रहा महायोग, नागपंचमी के दिन कालसर्प दोष होंगे दूर, इस मुहूर्त में करनी होगी विधि-विधान से पूजा

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

16, 19, 20, 23 एवं 26 अगस्त को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीरा कुंड परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा-विजय नगरम होकर चलेगी।
18, 19, 22, 25, 26 एवं 29 अगस्त को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम-रायगड़ा-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी।

यह भी पढ़ें : Weather Update : कुछ ही घंटों में मौसम का दिखेगा रौद्र रूप, इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, जारी हुआ Yellow Alert
रद्द होने वाली गाड़ियां

– 20 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस।

– 22 अगस्त, 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस।
– 23, 26 एवं 30 अगस्त को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस।

– 21, 24 एवं 28 अगस्त को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस।
– 8 एवं 25 अगस्त को गांधीधाम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस।

– 21 एवं 28 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12994 पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस।

– 20 एवं 27 अगस्त को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस।
– 23 एवं 30 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस।

– 26 अगस्त को जोधपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस।

– 23 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस।
– 17, 22, 24 एवं 29 अगस्त को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस।

– 17, 21, 24 एवं 28 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस।
– 20 एवं 27 अगस्त को साईंनगर सिड़ी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20858 साईंनगर सिड़ी-पूरी एक्सप्रेस।

– 18 एवं 25 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20857 पूरी-साईनगर सिड़ी एक्सप्रेस।
– 22 अगस्त को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पूरी एक्सप्रेस।

– 24 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20918 पूरी-इंदौर एक्सप्रेस।

– 24 अगस्त को कुर्ला से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस।
– 22 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22866 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस।

– 24 अगस्त को बलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रेस।

– 27 अगस्त को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पूरी-बलसाड एक्सप्रेस।

Hindi News / Raipur / Train Cancelled : त्योहारी सीजनों में यात्रियों की बढ़ी आफत, इतने दिनों के लिए 20 ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.