bell-icon-header
रायपुर

Train Alert : यात्रियों की बढ़ी परेशानी… आधे दर्जन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, ये सुपरफास्ट 3 से 4 घंटे देरी से पहुचेंगी, देखें शेड्यूल

CG Train Alert : ट्रेनों के लगातार लेटलतीफी की वजह से भरी बरसात में यात्रियों को पसीना छूट रहा है। 

रायपुरAug 01, 2023 / 12:20 pm

Kanakdurga jha

Train Alert : यात्रियों की बढ़ी परेशानी… आधे दर्जन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, ये सुपरफास्ट 3 से 4 घंटे देरी से पहुचेंगी, देखें शेड्यूल

CG Train Alert : ट्रेनों के लगातार लेटलतीफी की वजह से भरी बरसात में यात्रियों को पसीना छूट रहा है। हजारों यात्री रेलवे के रवैए से हलाकान हैं। ट्रेन आने के इंतजार में उन्हें कई घंटे स्टेशन में इंतजार करना पड़ रहा है। किसी तरह ट्रेन में सवार हुए तो समय पर यात्रा पूरी नहीं होती। क्योंकि ट्रेनों की आवाजाही सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। अकलतरा-चांपा में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का असर सोमवार तक रहा। (raipur train alert) मुंबई-हावड़ा मेल रविवार को रद्द रहने के कारण नहीं आई। वहीं आधा दर्जन ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।
यह भी पढ़ें

जूनियर डॉक्टर्स उतरे हड़ताल पर, 2 बजे के बाद ये सेवाएं रहेंगी बंद, इन मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

CG Railway News : रेलवे में हर दिन ट्रेनें लेट आने और जाने का रेकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कोई सुधार नहीं। हर रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान हैं। सबसे अधिक परेशान मुख्य हावड़ा-मुंबई की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। लंबी दूरी की आधा दर्जन ट्रेने अपने समय से 3 से 4 घंटा देरी से पहुंची। (raipur railway news) इससे यात्रियों में आक्रोश देखा गया। (raipur train alert) रेलवे के अनुसार सोमवार को हावड़ा -कुर्ला एक्सप्रेस 3 घंटा देरी से स्टेशन पहुंची। वहीं इंटरसिटी 3 घंटा, आजाद हिन्द 2 घंटा, जनशताब्दी डेढ़ घंटा देरी से चलने का रेकॉर्ड दर्ज की।
यह भी पढ़ें

जिनका सब छिन गया…उन्हीं से मची है लूट, लाश ले जाने 3-4 गुना ज्यादा वसूल रहे एम्बुलेंस

लोकल व मेमू का भी ऐसा ही हाल

Raipur Train Alert : लंबी दूरी के एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों के अलावा कई लोकल व मेमू ट्रेनें भी अपने समय से विलंब से चल रही है। (train alert) सोमवार को रायपुर इतवारी मेमू एक घंटा, गोंदिया-रायपुर डेढ़ घंटा, रायपुर-इतवारी आधा घंटा व कुछ अन्य ट्रेनें भी आधा से पौन घंटा देरी से स्टेशन पहुंची। (cg train alert) रेल अफसरों का एक ही तर्क है कि रेल इंफ्रास्ट्रक्चर का काम चलने के कारण ट्रेनों के समय पर प्रभाव पड़ रहा है। ये काम हो जाने पर यात्रियों को सुविधा होगी।

Hindi News / Raipur / Train Alert : यात्रियों की बढ़ी परेशानी… आधे दर्जन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, ये सुपरफास्ट 3 से 4 घंटे देरी से पहुचेंगी, देखें शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.