10 किलोमीटर के इलाके में हाथियों के रियल टाइम मूवमेंट का अलर्ट ग्रामीणों केे मोबाइल पर भेजा रहा है। इस ऐप में ग्रामीणों के मोबाइल (CG Elephant Alert App) नंबर और जीपीएस लोकेशन का पंजीयन किया जाता है। जब एलीफेंट ट्रैकर्स द्वारा हाथियों के मूवमेंट का इनपुट ऐप पर दर्ज किया जाता है, तो ऐप स्वयं ग्रामीणों के मोबाइल पर अलर्ट भेज देता है।
यह भी पढ़ें
CG Patwari: CM बघेल हुए नाराज, काम पर नहीं लौटे कर्मचारी तो होगी गिरफ्तारी
एआई आधारित ऐप तैयार छत्तीसगढ़ के हाथी प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों को सतर्क करने के लिए वन प्रबंधन सूचना प्रणाली और वन्यजीव विंग द्वारा संयुक्त रूप से (Raipur news) इस ऐप को तैयार किया गया है। यह ऐप एलीफेंट ट्रैकर्स से प्राप्त इनपुट के आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई पर काम करता है। इस ऐप का उद्देश्य हाथी ट्रैकर्स द्वारा की जाने वाली मुनादी के अलावा प्रभावित गांव के प्रत्येक व्यक्ति को मोबाइल पर हाथियों की मौजूदगी की सूचना देना है।
यह भी पढ़ें