घटना के बाद वहां पर तैनात मेडिकल टीम से तुरंत प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद तीनों के सामान्य होने और किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने पर उन्हें हैदराबाद और बैंगलुरू की फ्लाइट में रवाना किया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर एसडी शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मधुमक्खियों ने तीन यात्रियों को काट लिया था। उपचार कराने के बाद ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई। वहीं टर्मिनल भवन के ऊपर मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने के लिए पेस्ट कंट्रोल टीम को सूचना भेजी गई है। देररात इसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 6 साल पहले एयरपोर्ट में इस तरह की घटना हुई थी। इस दौरान 5 यात्रियों को मधुमक्खियों ने काट लिया था।