यह भी पढ़ें: CG By Election Result: मतगणना की पहली तस्वीर आई सामने, सेजबहार में दिखी कार्यकर्ताओं की भीड़ बता दें कि रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हो रही है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती होनी है। दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट की तस्वीर साफ हो सकती है।
पहले राउंड में 785 वोट से सुनील सोनी आगे
पहले राउंड में 3,583 वोट से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं।कांग्रेस के आकाश शर्मा को 2,798 वोट मिले हैं।
दूसरे राउंड के रुझान में बीजेपी आगे
भाजपा के सुनील सोनी को 7,651 वोट मिलेकांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 4,245 वोट मिले
तीसरे चरण के बाद
बीजेपी: 11240कांग्रेस: 5202
कुल बढ़त: 5331 (बीजेपी)
चौथे चरण में
बीजेपी: 14374कांग्रेस: 8738
कुल बढ़त: 5636 (बीजेपी)
पांचवें चरण के बाद
बीजेपी: 18578कांग्रेस: 10213
कुल बढ़त: 8365 (बीजेपी)
छठवें चरण के बाद
बीजेपी: 23107कांग्रेस: 11821
कुल बढ़त: 11286 (बीजेपी)
सातवें चरण के बाद
बीजेपी: 27911कांग्रेस: 14083
कुल बढ़त: 13828 (बीजेपी)
आठवें चरण के बाद
बीजेपी:31619कांग्रेस:17243
कुल बढ़त:14376 (बीजेपी)
बीजेपी के रण में बीजेपी का दबदबा रहा कायम
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हमेशा से बीजेपी का दबदबा रहा है। जहां 2008 के बाद अस्तित्व में आई दक्षिण सीट पर 2008 में 24 हजार 939 वोटों से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल विधायक बने। 2013 के चुनाव में भी 34 हजार से ज्यादा वोटों से अग्रवाल ने बाजी मारी। इसके बाद 2018 में 17 हजार 496 वोट रहा जीते। इसके बाद 2023 में बृजमोहन ने 67 हजार से जीत हासिल की। लोकसभा चुनाव में दक्षिण विधानसभा से 80 हजार की लीड मिली थी। यहां पिछले 34 सालों से बृजमोहन चुनाव जीत रहे हैं।