एफआईआर करवाएगा विवि प्रशासन
विवि प्रशासन पहले अपने स्तर पर जांच करेगा। अगर, वह पेपर लीक करने वाले तक पहुंच गया तो ठीक वरना इस मामले की एफआईआर भी दर्ज करवाने की तैयारी है। जो दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
परीक्षा नहीं देना चाहते थे हजारों छात्र
हजारों छात्र परीक्षा आयोजित करवाने की विरोध में थे। इसे लेकर उन्होंने आंदोलन किया, स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने भी निकले थे। इनका कहना था कि ऑनलाइन परीक्षा ली जाए। ऐसे में विवि के अधिकारियों ने छात्रों पर भी इस घटना का संदेह जताया है।
पेपर लीक होने की यहां से संभावनाएं
1- केंद्रों से जहां विवि ने अप्रैल में ही पेपर भेज दिए थे। 2- प्रिटिंग प्रेस से, जहां छपाई हुई होगी। 3- विवि की गोपनीय शाखा, जहां पेपर सेट होता है और वितरित होता है।