रायपुर

युवाओं के लिए सरकार की यह योजना, लाभ उठाकर शुरू कर सकते हैं खुद का बिजनेस, ऐसे करना होगा आवेदन

Chhattisgarh Hindi News : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग अंतर्गत बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है।

रायपुरAug 29, 2023 / 08:18 pm

Aakash Dwivedi

Good News : युवाओं के लिए सरकार की यह योजना, लाभ उठाकर शुरू कर सकते हैं खुद का बिजनेस, ऐसे करना होगा आवेदन

रायपुर. जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार लोन लेकर किराना, फैन्सी, जनरल स्टोर्स, कपड़ा, डेली निड्स, सब्जी, ठेले, खोमचे, फेरी वाले, टेलर, छोटे होटल, पान ठेला, मोची दुकान, मोटर सायकल मरम्मत जैसे विभिन्न व्यवसाय संचालित कर सकते हैं।
यह भी पढें : Crime : मोपेड में यह खतरनाक सामान लेकर जा रहा था ग्रामीण, पुलिस के उड़ गए होश, मामला दर्ज

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग अंतर्गत बैंक प्रवर्तित अंत्योदय स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि अंत्योदय स्वरोजगार योजना में अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष हो और आय 1 लाख पचास हजार रुपए से अधिक न हो, साथ ही जिन्होंने पूर्व में अनुदान का लाभ न लिया हो, वे आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढें : बस्तर की मिट्टी पर हॉकी सीखकर दे रहीं प्रोफेशनल प्लेयर्स को पठखनी, नेशनल में सेलेक्ट होकर प्रदेश का नाम किया रोशन

योजना के तहत 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम दस हजार रुपए का अनुदान देय है। परंतु ऋण राशि की अधिकतम सीमा बंधनकारी नहीं है। पात्र आवेदक ऋण के लिए 15 सितम्बर तक आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर कलेक्टर परिसर स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कक्ष क्रमांक-34 में जमा कर सकते हैं।

Hindi News / Raipur / युवाओं के लिए सरकार की यह योजना, लाभ उठाकर शुरू कर सकते हैं खुद का बिजनेस, ऐसे करना होगा आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.