रायपुर

नरदहा में जुटा साहू समाज, युवक और युवतियों ने दिया परिचय

अधिक से अधिक रिश्ते परिचय से तय करने तथा सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने पर जोर

रायपुरJan 14, 2020 / 01:27 am

VIKAS MISHRA

वैवाहिक पत्रिका का विमोचन किया

रायपुर. जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के तत्वावधान में ग्राम नरदहा में साहू समाज जुटा। सामाजिक सम्मेलन में युवक-युवतियों ने एक मंच पर आकर जीवन साथी के लिए परिचय दिए। वहीं समाज के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक रिश्ते परिचय से तय करने तथा सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने और समाज के विकास पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया थे। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने किया। अति विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय तैलिक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू तथा विशिष्ठ अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू, जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष द्वारिका साहू, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी वर्मा, जनपंद पंचायत आरंग के कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, जनपद सदस्य मयंक तिवारी तथा ग्राम नरदहा की सरपंच प्रेमलता वर्मा आदि उपस्थित थे।
वैवाहिक पत्रिका का विमोचन किया
सम्मेलन की शुरूआत जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण द्वारा भक्तमाता कर्मा की पूजा-आरती कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। इसके बाद सुंदरकेरा अभनपुर के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने वैवाहिक पत्रिका पहुना का विमोचन किया। इस मौके पर शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष मेघराज साहू, कार्यकारी अध्यक्ष केशव साहू, शिव साहू, परमेश्वर साहू, नीलकंठ साहू तथा जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के संयोजक नेतराम साहू, सह संयोजक देवशरण साहू, अध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रेम लाल साहू सहित परिक्षेत्र से समाज के महिला, पुरुष एवं युवा शामिल हुए।

Hindi News / Raipur / नरदहा में जुटा साहू समाज, युवक और युवतियों ने दिया परिचय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.