प्रत्याशियों के नामों को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में शेष सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित किये जाएंगे। जो प्रत्याशी घोषित हैं उनका जबरदस्त प्रचार चल रहा है। छत्तीसगढ़ में इस बार पहले से कहीं ज्यादा बेहतर परिणाम आएगा।
सचिन पायलट ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर हो रही सियासत पर भी बयान दिया। कहा कि दुनिया ने पहला ऐसा प्रकरण देखा जब सरकार के तंत्र के तहत व्यापक घोटाला हुआ। वहीं भाजपा के खातों को सीज किया जाना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार कांग्रेस के खाते सीज कर रही है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।
दो दिवसीय प्रवास पर आए हैं छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट दो दिवसीय प्रवास पर आज रायपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे जांजगीर के लिए रवाना होगा गए। यहां कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होंगे। बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं दूसरे दिन यानी कल रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।