यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी छत्तीसगढ़ सरकार
रायपुर में सिर्फ 358 मरीज मिले- राजधानी रायपुर जहां एक समय पर 3800 तक केस रिपोर्ट हो रहे थे, वहां आज 358 मरीज मिले। रायपुर में अधिक मरीज जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर में संक्रमित मरीज मिले हैं। सरगुजा और बिलासपुर संभाग में मरीजों के मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का विस्फोट: एक साथ मिले इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज
मौतों का आंकड़ा भी घटा
प्रदेश में जहां रोजाना 200 से अधिक जानें जा रही थीं, अब आंकड़ा 200 के अंदर सिमटा जा रहा है। अच्छे संकेत यह भी हैं कि रायपुर, दुर्ग में जहां 40 से अधिक मौतें रिपोर्ट हो रही थीं, अब 30 से कम हैं। शुक्रवार को 172 मरीजों ने दमतोड़ा, जिनमें 80 सिर्फ कोरोना संक्रमित थे। सर्वाधिक 29 मौतें रायपुर में हुईं।
छत्तीसगढ़- 7594- 892331
किसकों कितना टीका लगा- कुल टीके लगे- 28,746
अंत्योदय 3335, बीपीएल 16031, एपीएल 3572, फ्रंट लाइन- 5808 कुल संक्रमित- 8,99,925
एक्टिव- 1,15,964
डिस्चार्ज- 7,72,500
मौतें- 11,461
टेस्ट- 63,094