इसलिए हुआ इजाफा
राज्य सरकार द्वारा किसानों को पिछले दो साल का बकाया बोनस का पैसा दिया। इसकी राशि देने से ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ ही बाजार में रौनक देखने को मिली। किसानों के खाते में पैसा आने पर अपने जरूरत के अनुसार वाहनों की खरीदी की। कृषि के सीजन को देखते हुए एग्रीकल्चर वाहनों की मांग भी बढ़ी। वहीं वैवाहिक सीजन को देखते हुए दोपहिया वाहन भी खरीदे गए।
सबसे ज्यादा बिक्री रायपुर जिले में
रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 10550, बिलासपुर में 4468, दुर्ग में 4433, रायगढ़ में 3598, कोरबा में 3107 और राजनांदगांव जिले में 3073 वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में औसतन 1500 वाहनों बिके।
सबसे ज्यादा दोपहिया की खरीदी
प्रदेश में सबसे ज्यादा 43152 दोपहिया, 5892 कार, 2984 मालवाहक, 2791 एग्रीकल्चर टैक्ट्रर और 679 एग्रीकल्चर ट्रेलर की खरीदी हुई । वहीं 607 ई रिक्शा के साथ ही ओमनी बस, ऑटो के साथ ही अन्य वाहनों खरीदे गए।
वाहनों की मांग
राडा अध्यक्ष विवेक गर्ग ने बताया कि पहली बार जनवरी में रेकॉर्ड 57810 वाहनों की खरीदी हुई है। इसके चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर में 23.95 फीसदी का ग्रोथ आया है। इस समय भी वाहनों की मांग बनी हुई है। इसे देखते हुए इस महीने भी बड़ी संख्या में वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है।