रायपुर

Ration Card: नवीनीकरण के बाद कई लोगों के नहीं बने राशन कार्ड, आधी-अधूरी तैयारियों पर नेता प्रतिपक्ष चौबे ने उठाया सवाल

Ration Card: आचार संहिता खत्म होने के बाद अब वार्डों में नए राशन कार्ड बांटना शुरू कराया गया है। परंतु हैरानी ये कि नवीनीकरण के बाद कई लोगों के राशन कार्ड नहीं बनने का मामला सामने आया है।

रायपुरJun 23, 2024 / 08:24 am

Khyati Parihar

Ration Card: आचार संहिता खत्म होने के बाद अब वार्डों में नए राशन कार्ड बांटना शुरू कराया गया है। परंतु हैरानी ये कि नवीनीकरण के बाद कई लोगों के राशन कार्ड नहीं बनने का मामला सामने आया है। इससे लोग परेशान हो रहे हैं। राशन कार्ड के लिए पहले लाइन में लगने कहा जाता है, जब बारी आती है तब बताया जाता है, कि उस व्यक्ति के नाम का राशन कार्ड अभी बनकर ही नहीं आया।
इस मामले को लेकर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने आधी-अधूरी तैयारी के साथ राशन कार्ड वितरण पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि निगम के अधिकारियों ने नए राशन कार्ड बंटने की सूचना दी गई है, परंतु वार्ड में पहले जितने राशन कार्ड बने हुए थे, उसका जोनों में मिलान ही नहीं किया गया। बांटने में भी सिर्फ एक या दो कर्मचारी लगाए गए हैं। इस वजह से लोग ज्यादा परेशान हैं। उन्होंने यह बताया कि पहले लोगों को लाइन में लगवाया जाता है, जब किसी व्यक्ति की बारी आती है, तब यह कह दिया जाता है कि उसके नाम का राशन कार्ड अभी आया नहीं।
यह भी पढ़ें

Bijapur News: रक्षक भी, शिक्षक भी! तंबू क्लासरूम से जवान जगा रहे शिक्षा की अलख, 5 किमी पैदल चलकर पहुंच रहे बच्चे

Ration Card: आधे से अधिक राशन कार्ड का लोचा

नगर निगम के 70 वार्डों के लोगों के राशन कार्ड का नवीनीकरण लोकसभा चुनाव आचार संहिता से पहले किया गया था। परंतु वितरण नहीं हो पाया था। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने आरोप लगाया है कि आधी अधूरी तैयारियों के साथ राशनकार्ड का वितरण बंद किया जाए। क्योंकि वास्तविकता यह है कि आधे से अधिक राशनकार्ड अभी खाद्य विभाग से बनकर ही नहीं आए हैं।

जोनों में प्रिंट करना पड़ रहा

अधिकारियों के अनुसार, नए राशनकार्ड का पीडीएफ पेन ड्राइव में दे दिया गया है। इसे नगर निगम के जोनों में उसे प्रिंट कराना, कवर लगाना, स्टेपलर करना, सील लगाना तथा उसे क्रमवार जमा कर वितरण किया जाना है। परंतु इसका पालन ही नहीं किया जा रहा है। उन्होंने निगम आयुक्त से तत्काल निराकरण कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में वन भैंसा की होगी गिनती, इंद्रवती टाइगर रिजर्व में जियो मैपिंग का किया जाएगा इस्तेमाल

Hindi News / Raipur / Ration Card: नवीनीकरण के बाद कई लोगों के नहीं बने राशन कार्ड, आधी-अधूरी तैयारियों पर नेता प्रतिपक्ष चौबे ने उठाया सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.