bell-icon-header
रायपुर

रामविचार नेताम बने छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, छत्तीसगढ़ी भाषा में ली शपथ

Ramvichar Netam CG Protem Speaker : उन्होंने विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने, भारत की प्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली..

रायपुरDec 17, 2023 / 01:50 pm

चंदू निर्मलकर

CG Protem Speaker: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज यहां राजभवन के दरबार हाल में सादगी पूर्ण समारोह में विधानसभा के निर्वाचित सदस्य रामविचार नेताम को विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की शपथ दिलायी। नेताम ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। उन्होंने विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने, भारत की प्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली।
यह भी पढ़ें

सर्दी का सितम.. छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बदला स्कूल का समय, प्रशासन ने जारी किया आदेश



इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री द्वय भूपेश बघेल, डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, पुन्नुलाल मोहिले, अजय चंद्राकर, दयालदास बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक, नवनिर्वाचित विधायक, जनप्रतिनिधिगण एवं मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वय मती रेणु जी पिल्ले, सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, उप सचिव दीपक अग्रवाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकरीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने किया।
यह भी पढ़ें

बारात में 120 से अधिक लोग नहीं हो सकेंगे शामिल, इस समाज ने लिया बड़ा फैसला

Hindi News / Raipur / रामविचार नेताम बने छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, छत्तीसगढ़ी भाषा में ली शपथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.