रायपुर

Raksha Bandhan 2024: बल्ले-बल्ले! रक्षाबंधन पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, शासन ने जारी किया आदेश

Public Holiday: पूरे देश में 19 अगस्त और 26 अगस्त को छुट्टी रहेगी। इस दिन सरकारी स्कूल, ऑफिस और बैंक बंद रहेंगे।

रायपुरAug 18, 2024 / 12:21 pm

Khyati Parihar

Raksha Bandhan 2024: इस बार भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन पहले से ज्यादा खुशियां लेकर आया है। भाई-बहन इस त्यौहार में जमकर खुशियां मना पाएंगे। दरअसल इस बार छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन पर सार्वजनिक अवकाश रहेगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय के अधिसूचना के अनुसार 19 अगस्त रक्षाबंधन पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
बता दें कि रक्षा बंधन के दिन 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। राज्य शासन ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में पूर्ण घोषित सामान्य अवकाश के स्थान पर छत्तीसगढ़ में निगोशिएबल इंस्टूमेंट्स एक्ट 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश का दिन घोषित करता है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! अगले 6 दिनों तक बैंक रहेगा बंद, फटाफट देखें छुट्टी की List

Public Holiday: रक्षाबंधन की ये कहानी प्रचलित

एक कहानी चित्तौड़ की रानी कर्णावती से भी जुड़ी है। टाइम्स नाउ हिन्दी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जनश्रुति के अनुसार, चित्तौड़ की रानी कर्णावती ने मुगल सम्राट हुमांयू को राखी भेजकर मदद मांगी थी। कहते हैं हुमांयू ने इस राखी का सम्मान किया और अपनी बहन की रक्षा गुजरात के सम्राट से की थी। इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योंहार 19 अगस्ता को है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थान बंद रहेंगे।

Raksha Bandhan 2024: इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

इस महीने आम लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योकि शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को भी त्योहार पड़ रहे हैं, जिससे लगातार अवकाश मिल रहा है। अगस्त के महीने में बैंकों में भी करीब 12 दिन छुट्टी रहेगी। 11 अगस्त को रविवार की छुट्टी होगी। 13 अगस्त को देशभक्त दिवस पर इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 18 अगस्त को रविवार है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 20 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती, 25 अगस्त को रविवार और 26 अगस्त को जन्माष्टमी है।

Hindi News / Raipur / Raksha Bandhan 2024: बल्ले-बल्ले! रक्षाबंधन पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, शासन ने जारी किया आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.