रायपुर

Raipur to Ahmedabad Flight: रायपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू, मात्र इतने रुपए में मिलेगा टिकट… जानिए Details

Flight News: हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, रायपुर से अहमदाबाद के लिए 1 अक्टूबर से नई उड़ान शुरू हो गई है । सीधी उड़ान होने की वजह से गुजरात आने-जाने वाले यात्रियों को काफी आसानी होगी।

रायपुरOct 01, 2024 / 10:59 am

Khyati Parihar

Raipur to Ahmedabad Flight: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से अहमदाबाद के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट मंगलवार से आज से रोजाना उड़ान भरेगी। विमानन कंपनी की ओर से इसका शेड्यूल जारी किया गया है। 180 सीटर यह फ्लाइट 1 अक्टूबर को दोपहर 2.15 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरने के बाद शाम 4.5 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद 4.40 बजे रायपुर से उड़ान भरने के बाद 6.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
ट्रैवल्स एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (ट्राफी) के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि विमानन कंपनी के निर्देश पर हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित हो रही थी। नए शेड्यूल के अनुसार अब रोजाना चलेगी।
यह भी पढ़ें

CG Flight News: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! फिर से शुरू होगी जगदलपुर और हैदराबाद की फ्लाइट, मात्र इतने रुपए में भर सकेंगे उड़ान…

Raipur to Ahmedabad Flight: जयपुर, राजकोट, सूरत और पटना के लिए भी शीघ्र

नवंबर पहले सप्ताह में रायपुर से जयपुर, राजकोट, सूरत, पटना और विशाखापट्टनम के लिए भी फ्लाइट शुरू हो सकती है। विमानन कंपनी सर्वे करने के बाद नई फ्लाइटों की व्यवस्था में जुटे हुए है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि रायपुर से हैदराबाद चलने वाली इस फ्लाइट को ही जयपुर तक बढ़ाने की तैयारी है। विमानन कंपनी अभी यहां से ट्रैफिक का भी आकलन कर रही है। बता दें कि पिछले काफी समय से रायपुर से जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही है।

Hindi News / Raipur / Raipur to Ahmedabad Flight: रायपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू, मात्र इतने रुपए में मिलेगा टिकट… जानिए Details

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.