bell-icon-header
रायपुर

470 करोड़ में दो मंजिला बनेगा रायपुर स्टेशन, दोनों तरफ मल्टीलेवल पार्किंग और लाउंज

Raipur Railway Station : अमृत भारत स्टेशन के पहले चरण में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 9 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई है।

रायपुरAug 07, 2023 / 10:54 am

Kanakdurga jha

470 करोड़ में दो मंजिला बनेगा रायपुर स्टेशन, दोनों तरफ मल्टीलेवल पार्किंग और लाउंज

Raipur Railway Station : अमृत भारत स्टेशन के पहले चरण में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 9 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई है। इसके लिए 1459.60 करोड़ का प्रावधान है। नए स्वरूप में रायपुर रेलवे स्टेशन 470 करोड़ की लागत से दो मंजिला होगा, जिसकी चौड़ाई 36 मीटर होगी। रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य 3 साल में पूरा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

PM Modi Visit Chhattisgarh : प्रधानमंत्री मोदी इस दिन आ सकते है छत्तीसगढ़, रायगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित

योजना में बिलासपुर जोन के 49 स्टेशनअमृत भारत स्टेशन में बिलासपुर रेलवे जोन के 49 स्टेशनों को शामिल किया गया है। इन सभी स्टेशनों का पुनर्विकास चरणबद्ध तरीके से होगा। आधुनिक सुविधाओं के विस्तार के साथ रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा दिखेगा। ऐसा मॉडल तैयार किया गया है। रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट और दो रिजर्व लाउंस होगा। रायपुर रेल डिवीजन ने रायपुर समेत तिल्दा नेवरा और भिलाई पॉवर हाउस स्टेशन के लिए 958 करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल शिलान्यास के दौरान रायपुर स्टेशन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, रायपुर सांसद सुनील सोनी और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित रेलवे के अफसर मौजूद थे।

इनकी बदलेगी सूरत
इस योजना में बिलासपुर रेलवे जोन के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग के साथ ही अकलतरा, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा नेवरा, गोंदिया, वड़सा एवं चांदाफोर्ट स्टेशनों की सूरत प्रस्तावित विकास कार्यों से बदलेगी।

सीएम भूपेश बघेल ने स्टेशनों के नीलाम होने की जताई आशंका

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेलवे स्टेशनों के नीलाम होने की आशंका जताई है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, एक शंका यह भी हो रही है कि जिस प्रकार सरकार एयरपोर्ट में 2 हजार करोड़ इन्वेस्ट कर चमकाती है। उसके बाद नीलाम कर देती है। ये भी वैसा ही नहीं हो जाए। देश के बड़े-बड़े स्टेशनों का मॉडिफिकेशन करेंगे और वो बाद में निजी हाथों में न चले जाएंगे।
यह भी पढ़ें

हैवान पिता की सामने आई काली करतूत, नाबालिग बेटी का कई महीनों तक करता रहा दुष्कर्म, देता था धमकियां

रायपुर स्टेशन में प्रस्तावित कार्य

– नया मॉडल देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। रेलवे ने सेल्फी जोन बना दिया।

– रायपुर स्टेशन बिल्डिंग के दोनों तरफ से बड़े-बड़े एंट्री गेट।
– हेरिटेज महत्व के साथ स्थानीय कला और संस्कृति का समावेश।

– भविष्य में मेट्रो परियोजना तथा बस स्टेशन के लिए एकीकृत मल्टी मॉडल समन्वय।

– पूर्ण ग्रीन बिल्डिंग।

– 42 लिफ्ट एवं 21 एस्केलेटर
– विशाल कान्कोर्स

– 36 मीटर स्टेशन की छत

– 4 नए बड़े फुट ओवरब्रिज

– स्टेशन की छतों पर सोलर पैनल, रेनहार्वेस्टिंग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, विकलांग फ्रेंडली सुविधाएं

– स्टेशन के सामने और गुढ़ियारी तरफ कार पार्किंग
यह भी पढ़ें

Friendship Day Special : छत्तीसगढ़ में दोस्ती करना भी परंपरा, यहां देवी-देवताओं की पूजा कर बनते है मितान

अभी कई बार लगेगा ब्लॉक, कैंसिल होंगी ट्रेनें, फिर सफर सुविधाजनक

रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार का कहना है कि अभी सालभर तीसरी और चौथी रेल लाइन का काम चलेगा। इस वजह से रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है। ट्रेनें न तो समय पर चल पा रही हैं और न ही कैंसिलेशन रुका है। इसमें एक साल और लगेगा। पूरा हो जाने पर यात्रियों को काफी आवाजाही में बड़ी सुविधा होगी। रेलवे जीएम आलोक कुमार रविवार को यहां रायपुर स्टेशन में आयोजित अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास समारोह में आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान रेल विकास के कार्यों, रेलवे ब्लॉक और ट्रेनें कैंसिल होने के सवालों पर ये बातें कही। पेश है बातचीत के अंश…
सवाल:- कोरोनाकाल के बाद से लोकल पैसेंजर स्पेशल के नाम पर एक्सप्रेस जितना किराया लिया जा रहा है। ऐसा कब तक चलेगा?

जवाब:- यह व्यवस्था पूरे भारतीय रेलवे में चल रही है। ये पॉलिसी मैटर है। इसलिए इस विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
सवाल:- स्टेशनों का पुनर्विकास और निर्माण कब तक पूरा होगा?

जवाब:- स्टेशन के पुनर्विकास का निर्माण ढाई से तीन साल में पूरा होगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कई चरणों में काम चलेगा। जिन 9 स्टेशनों का शिलान्यास हुआ है, उसके निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित किए जाएंगे।

Hindi News / Raipur / 470 करोड़ में दो मंजिला बनेगा रायपुर स्टेशन, दोनों तरफ मल्टीलेवल पार्किंग और लाउंज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.