डाक मत पत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी आगे
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई। 264 डाक मत पत्रों की गिनती लगभग साढ़े 8 बजे तक पूरी हुई। डाक मत पत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को बढ़त मिली है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पीछे हैं।
Raipur South By Election Result: पहले राउंड में 785 वोट से सुनील सोनी आगे
पहले राउंड में 3,583 वोट से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस के आकाश शर्मा को 2,798 वोट मिले हैं।
बीजेपी या कांग्रेस किसके सिर सजेगा ताज
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। परिणाम के लिए वोटो की गिनती सुबह 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू हो गई है। इस उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी की तरफ जहां सुनील सोनी है तो वहीं, कांग्रेस की तरफ से आकाश शर्मा मैदान में हैं. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला है। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद सीट हुई खाली
विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल यहां से रिकार्ड वोटों से जीते। लोकसभा चुनाव में बीजेपी आलाकमान ने बृजमोहन अग्रवाल को मैदान में उतार दिया। सांसद का चुनाव भी बृजमोहन अग्रवाल जीत गए। उनके जीतते ही ये सीट खाली हो गई। अब इस सीट से कांग्रेस के पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश शर्मा अपना भाग्य आजमा रहे हैं। आकाश शर्मा का मुकाबला बीजेपी के दिग्गज नेता सुनील सोनी से है। सोनी रायपुर के मेयर और पूर्व सांसद भी रह चुके हैं।
Raipur South By Election Result: बीजेपी के रण में बीजेपी का दबदबा रहा कायम
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हमेशा से बीजेपी का दबदबा रहा है। जहां 2008 के बाद अस्तित्व में आई दक्षिण सीट पर 2008 में 24 हजार 939 वोटों से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल विधायक बने। 2013 के चुनाव में भी 34 हजार से ज्यादा वोटों से अग्रवाल ने बाजी मारी। इसके बाद 2018 में 17 हजार 496 वोट रहा जीते। इसके बाद 2023 में बृजमोहन ने 67 हजार से जीत हासिल की। लोकसभा चुनाव में दक्षिण विधानसभा से 80 हजार की लीड मिली थी। यहां पिछले 34 सालों से बृजमोहन चुनाव जीत रहे हैं।