(11.08 AM) आठवें चरण का रुझान बीजेपी:31619
कांग्रेस:17243
कुल बढ़त:14376 (बीजेपी) (11.00 AM) सुनील सोनी बोले- कांग्रेस भ्रम फैलाने की राजनीति की उपचुनाव की काउंटिंग में निर्णायक बढ़त के बाद सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रम फैलाने की राजनीति की और भाजपा ने विकास की राजनीति की इस वजह से जनता भाजपा के साथ है।
(10.50AM) सातवें चरण का रुझान बीजेपी: 27911
कांग्रेस: 14083
कुल बढ़त: 13828 (बीजेपी) (10.40 AM) छठवें राउंड में भी सुनील सोनी आगे बीजेपी: 23107
कांग्रेस: 11821
कुल बढ़त: 11286 (बीजेपी) (10.30 AM) पांच चरण के बाद बीजेपी आगे
बीजेपी: 18578
कांग्रेस: 10213
कुल बढ़त: 8365 (बीजेपी) (10.25 AM) चतुर्थ चरण के बाद बीजेपी आगे बीजेपी: 14374
कांग्रेस: 8738
कुल बढ़त: 5636 (बीजेपी) (10.22 AM) तीसरे चरण बीजेपी: 11240
कांग्रेस: 5202
कुल बढ़त: 5331 (बीजेपी)
(10.20 AM) बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी का बयान सुनील सोनी ने मीडियो से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी जीत सुनिश्चित है। मेरी जीत भाजपा की जीत होगी। हमने विकास और विश्वास की राजनीति की है। कांग्रेस ने हमेशा भ्रम फैलाने की राजनीति की। पार्टी के भरोसे को कायम रखना हमारी जिम्मेदारी थी। बृजमोहन अग्रवाल लगातार 8 बार वहां के विधायक रहें, उन्होंने, पार्टी ने और कार्यकर्ताओं ने हमेशा साथ दिया।
(10.00 AM) सुनील सोनी 5000 वोट से आगे तीसरे राउंड की गिनती चल रही। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 5000 वोट से आगे चल रहे हैं। (9.42 AM) दूसरे राउंड के रुझान में बीजेपी आगे
भाजपा के सुनील सोनी को 7,651 वोट मिले कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 4,245 वोट मिले। (9.40 AM) दूसरे राउंड में 3,300 वोट से आगे भाजपा दूसरी राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 3300 वोट से आगे चल रहे हैं।
(9.20 AM) रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर मतगणना लगातार जारी है। राजनीतिक दलों के काउंटिंग एजेंट की पैनी नजर EVM पर है। ट्रेनिंग के हिसाब से काउंटिंग एजेंट लगातार निगरानी रख रहे है। 42 कर्मचारी कर रहे मतगणना। डाक मत पत्रों की काउंटिंग के बाद EVM की काउंटिंग जारी।
(8.58 AM) पहले राउंड में 785 वोट से सुनील सोनी आगे पहले राउंड में 3,583 वोट से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के आकाश शर्मा को 2,798 वोट मिले हैं।
(8.50AM) भाजपा कार्यकर्ता की भीड़ जुटने लगी मतगणना स्थल पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटने लगे हैं। दोपहर 2 बजे तक जीत-हार की तस्वीर साफ हो जाएगी। (8.46 AM) डाक मत पत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी आगे
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई। 264 डाक मत पत्रों की गिनती लगभग साढ़े 8 बजे तक पूरी हुई। डाक मत पत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को बढ़त मिली है। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पीछे हैं।
(8.31 AM) पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम की गिनती शुरू रायपुर दक्षिण उपचुनाव में पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। रायपुर उपचुनाव में 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।
( 8.00 AM) रायपुर दक्षिण उपचुनाव की मतगणना शुरू रायपुर दक्षिण उपचुनाव की मतगणना शुरू। डाक मतपत्रों की गिनती हुई शुरू। 264 डाक मतपत्रों की हो रही गिनती। 8:30 बजे EVM की गिनती होगी शुरू।
(7.59 AM) मतगणना शुरू होने से पहले काउंटिंग सेंटर पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में वोटों की काउंटिंग शुरू होने से पहले ही कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा सुबह-सुबह पूजा पाठ कर काउंटिंग सेंटर पहुंचे। आकाश शर्मा ने बताया कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया उस दिन ये बात कही थी कि चुनाव देश का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नहीं रायुपर दक्षिण का विधायक तय करेगा। ये सक्रिय और निष्क्रिय का चुनाव था। चुनाव से पहले पूरा प्रयास किया कि पूरे कैंपेन में हर घर पहुंच पाऊं। रायपुर दक्षिण के मतदाता आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं। उन मुद्दों को लेकर लोगों से वोट मांगा है। पूरी उम्मीद है कि यहां की जनता ने परिवर्तन को लेकर वोट दिया है।
( 7.00 AM) हर राउंड में एक-एक उम्मीदवार चुनाव में 30 उम्मीदवार होने की वजह से अंतिम नतीजे शाम 6 बजे तक आ सकते हैं। क्योंकि हर राउंड में एक-एक उम्मीदवार को मिले वोटों का टेबल बनाया जाएगा। वोटों की गिनती के लिए 200 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
(6.58 AM) 19 राउंड में पूरी होगी काउंटिंग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने बताया कि मतगणना हॉल में ईव्हीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। यह गणना कुल 19 राउंड में पूरी होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 1 अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल में एक-एक काउटिंग सुपरवाईज़र, काउटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो आब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपादित करेंगे।
मतगणना हॉल में ही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतगणना की जानकारी को संधारित करने के लिए डाटा कम्पाइलेशन एवं अपलोडिंग सेक्शन बनाया गया है। मतगणना हॉल में अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों के मतगणना एजेन्ट्स भी उपस्थित रह सकेंगे, जो मतगणना हॉल में किए गए फेंस से बाहर लगी हुई कुर्सियों में बैठकर मतगणना कार्य का अवलोकन कर सकेंगे।
(6.30 AM) 50.50 प्रतिशत वोटिंग हुई रायपुर दक्षिण उपचुनाव में केवल 50.50 प्रतिशत वोटिंग हुई है। ये वही सीट है, जहां 2023 के जनरल इलेक्शन में 61.73 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 2023 के नतीजों में बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के रामसुंदर दास महंत पर 68 हजार वोटों की सबसे बड़ी लीड ली थी।
बता दें कि
बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद यहां उपचुनाव हुआ और 2023 के इलेक्शन से 11.23% कम वोटिंग हुई। कम वोटिंग को सत्ता के खिलाफ बता रही है जबकि बीजेपी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि चाहे जितनी भी कम वोटिंग हो नतीजे उनके ही पक्ष में आएंगे।
(6.00 AM) अब तक 16 बार हुए उपचुनाव आपको बता दें कि राज्य बनने के बाद से लेकर अब तक कुल 16 विधानसभा उपचुनाव हुए हैं। उसमें से 8 बीजेपी और 8 कांग्रेस ने जीता है। इसमें से कुल 14 विधानसभा उपचुनाव सत्ता पक्ष ने जीता है। दो विधानसभा उपचुनाव विपक्ष ने जीता है, यानी उपचुनाव में सत्ता पक्ष ने ज्यादा जीत हासिल की है।