scriptबड़ी खुशखबरी! सरकारी डेंटल कॉलेज में बनेगी नई लाइब्रेरी, इन छात्रों को मिलेगा फायदा, जानिए Details | Raipur News: New library to be built in Government Dental College | Patrika News
रायपुर

बड़ी खुशखबरी! सरकारी डेंटल कॉलेज में बनेगी नई लाइब्रेरी, इन छात्रों को मिलेगा फायदा, जानिए Details

New Library: प्रदेश का एकमात्र सरकारी डेंटल कॉलेज राजधानी में स्थित है। जब कॉलेज की नई बिल्डिंग बनी तो लाइब्रेरी वाला हिस्सा 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कॉल सेंटर चलाने वाले निजी एजेंसी को दे दिया गया था।

रायपुरDec 13, 2024 / 12:14 pm

Khyati Parihar

Raipur News
Raipur News: सरकारी डेंटल कॉलेज में नई लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इसके बनने से बीडीएस व एमडीएस के छात्रों को फायदा होगा। इंटर्न छात्र भी इसका फायदा उठा सकेंगे। लाइब्रेरी में 25 हजार से ज्यादा किताबें व इंटरनेशनल जर्नल रहेंगे। यह लाइब्रेरी, वहां बनाई जाएगी, जहां 108 संजीवनी एक्सप्रेस का कॉल सेंटर था। यह कॉल सेंटर 4 साल से खाली है।
प्रदेश का एकमात्र सरकारी डेंटल कॉलेज राजधानी में स्थित है। जब कॉलेज की नई बिल्डिंग बनी तो लाइब्रेरी वाला हिस्सा 108 संजीवनी एक्सप्रेस के कॉल सेंटर चलाने वाले निजी एजेंसी को दे दिया गया था। चार साल पहले नई एजेंसी एंबुलेंस का संचालन कर रही है। तब से कॉलेज का यह बड़ा हिस्सा खाली है। यहां 10 साल पुराने फर्नीचर भी है, जिसे कॉलेज ने हैंडओवर ले लिया है। इसके बाद लाइब्रेरी के लिए डिजाइन बनाया जाएगा। एक तरह से पुरानी एजेंसी ने यहां काफी मात्रा में कबाड़ छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें

Professor Recruitment: कॉलेजों में प्रोफेसरों की सीधी भर्ती शुरू, दस्तावेज जमा करने की ये है लास्ट डेट

कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि वर्तमान में लाइब्रेरी कॉलेज बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में है। छात्रों के हिसाब से यह काफी छोटी है। दरअसल कॉलेज में बीडीएस के 100, एमडीएस के 20 व इंटर्न के 100 छात्र हैं। इस लिहाज से नई लाइब्रेरी की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
वर्तमान लाइब्रेरी हटाने के बाद वहां पर एग्जाम हॉल बनाया जाएगा। जहां बीडीएस व एमडीएस की परीक्षा होगी। डेंटल काउंसिल आफ इंडिया के अनुसार कॉलेज में बड़ी लाइब्रेरी जरूरी है। छोटी लाइब्रेरी पर हर साल आपत्ति भी आती रही है। बड़ी लाइब्रेरी मिलने से कॉलेज प्रबंधन को राहत मिलेगी। इससे एमडीएस की सीटों को बढ़ाने का भी मौका मिलेगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र वाढेर ने बताया कि काफी मात्रा में कबाड़ था। इसे सीजीएमएससी के माध्यम से नष्ट करवाया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / बड़ी खुशखबरी! सरकारी डेंटल कॉलेज में बनेगी नई लाइब्रेरी, इन छात्रों को मिलेगा फायदा, जानिए Details

ट्रेंडिंग वीडियो