इस दौरान एसएसपी सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए सोशल पुलिसिंग, महत्वपूर्ण कार्य और घटनाओं की जानकारी दी। रायपुर एसपी के रूप में पदभार संभालने के बाद डॉक्टर उमेंद सिंह ने कहा कि सोशल पुलिसिंग के साथ ही अपराध के पैटर्न के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ सती की जाएगी। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर उमेंद रायपुर में एएसपी के तौर पर काम कर चुके हैं।
रायपुर से पुराना नाता
एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह का
रायपुर से पुराना नाता है। वे इससे पहले राजधानी में दो बार एडिशनल एसपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पहली बार वे जनवरी 2007 से मार्च 2009 तक रायपुर में पदस्थ रहे। इसके बाद अप्रैल 2010 से सितंबर 2013 तक उन्होंने रायपुर में एडिशनल एसपी के रूप में काम किया।
ज्वाइनिंग के बाद अफसरों की मीटिंग
ज्वाइनिंग के बाद एसपी उमेंद सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिले के अपराध और अन्य जानकारियां ली। इस दौरान एएसपी लखन पटले, डीआर पोर्ते, क्राइम एएसपी संदीप मित्तल, ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर, सभी सीएसपी और अन्य अधिकारी उपिस्थत थे।
एसपी उमेंद सिंह ने कही ये बात
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से चर्चा में एसपी उमेंद सिंह ने क्राइम कंट्रोल को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि समय के साथ अपराध के तरीकों में भी बदलाव आया है, इसके हिसाब से पुलिसिंग होगी। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुंडागर्दी करने वाले आदतन बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नशा और चाकूबाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साइबर क्राइम को भी बड़ी चुनौती माना है।
साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक होने की अपील की है।