पुलिस के मुताबिक गोलबाजार में छुरा ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर मोनिका, वृद्धि साहू और अन्य लोग छुरा ट्रेडर्स पहुंचे। वहां दुकानदार से मारपीट करते हुए सामान फेंकने लगे। इसका विरोध करने पर जो भी सामने आया, उससे मारपीट करने लगे। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद आरोपी महिलाएं भाग निकलीं। गोलबाजार पुलिस आरोपी महिलाओं की तलाश में लगी है। गोलबाजार टीआई अर्चना धुरंधर ने बताया कि दो पक्षों के बीच दुकान में कब्जे को लेकर विवाद है। कुछ युवती और महिलाओं द्वारा
मारपीट करने की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है।
हत्या, तस्करी, गुंडागर्दी जैसे मामलों में शामिल
हिस्ट्रीशीटर मोनिका और उसकी बहन पूजा ने मिलकर हिस्ट्रीशीटर संतोष दुबे की
हत्या की थी। इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी और गुंडागर्दी के कई मामले दर्ज हैं। इसी तरह वृद्धि का नाम भी कई अपराधिक मामलों में आ चुका है। दलदलसिवनी डबल मर्डर में भी वृदिध् का नाम उछला था। इससे पहले मादक पदार्थों की तस्करी जैसे कई मामलों में नाम आ चुका है।
15 से 20 गुंडों के साथ महिलाएं आई थी
छुरा ट्रेडर्स के मालिक मनीष छुरा का कहना है कि वे लोग पिछले 40 साल से वहां व्यापार कर रहे हैं। उनका घर और दुकान वहीं पर है, लेकिन गुरुवार को गुंडों के साथ महिलाएं जबरन दुकान में घुस गईं और बदसलूकी की। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। वे गुंडों की बदसलूकी से दहशत में है।