bell-icon-header
रायपुर

Raipur Goli Kand: कोयला कारोबारी के ऑफिस में फायरिंग, पुलिस ने एक्शन किया रीक्रिएट, तस्वीरों में देखिए कैसे हुई वारदात

Chhattisgarh crime news: घटनास्थल पर रविवार को फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया। इस दौरान फायरिंग की पूरी घटना को रीक्रिएट किया गया..

रायपुरJul 15, 2024 / 06:33 pm

चंदू निर्मलकर

1/6
Raipur Goli kand: रायपुर के तेलीबांधा इलाके में कंस्ट्रक्शन और कोयला कारोबार से जुड़ी पीआरए इंडिया कंपनी का ऑफिस रिंग रोड-1 के सर्विस लेन के किनारे स्थित है।
2/6
Chhattisgarh Crime news: सुबह करीब 10.30 बजे कंपनी के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल के बेटे आशीष अग्रवाल ऑफिस पहुंचे।
3/6
Raipur Goli kand: उनकी कार सीजी04 एनजेड 8875 को ड्राइवर गोविंद क्षत्रिय ने पार्किंग में खड़ी किया। कुछ देर में सिक्युरिटी गार्ड राजेंद्र वर्मा और गोविंद ने पेट्रोल भरवाने के लिए कार को स्टार्ट किया।
4/6
Raipur Goli kand: उसी समय बाइक जेएच01 डीएल 4692 सवार नकाबपोश दो शूटर पहुंचे। सामने से फायरिंग कर दी। गोली बोनेट में लगी और कार के शीशे से टकरा गई।
5/6
Raipur crime news: लगातार दो और गोलियां चलाई, लेकिन किसी को नहीं लगी। बताया जाता है कि शूटर डायरेक्टर को टारगेट करके पहुंचे थे। जवाबी फायरिंग होने पर शूटर भाग निकले थे।
6/6
Chhattisgarh Crime news: शनिवार को वारदात के बाद शहर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे कैद किए।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Raipur Goli Kand: कोयला कारोबारी के ऑफिस में फायरिंग, पुलिस ने एक्शन किया रीक्रिएट, तस्वीरों में देखिए कैसे हुई वारदात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.