रायपुर

PRSU Semester Exam : कई कोर्स के एग्जाम में हुआ बड़ा बदलाव, नया टाइम टेबल जारी… अब इस दिन होगी परीक्षा

PRSU Semester Exam : पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने डीसीए, एमएड, सीबीएस और एमएससी के टाइम टेबल में परिवर्तन किया है।

रायपुरJan 02, 2024 / 03:18 pm

Kanakdurga jha

PRSU Semester Exam : पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने डीसीए, एमएड, सीबीएस और एमएससी के टाइम टेबल में परिवर्तन किया है। नए टाइम टेबल के मुताबिक 10 जनवरी को होने वाली डीसीए फर्स्ट सेमेस्टर की एसेंशियल ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड ओस की परीक्षा अब 23 जनवरी को होगी।
यह भी पढ़ें

आदिवासियों को कमाई के तौर तरीके सिखाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस… मिलेगी स्पेशल ट्रेंनिंग



PRSU Exam 2024 : 22 जनवरी को होने वाली एमएड सेकंड सेमेस्टर की सोशियोलॉजी पर्सपेक्टिव ऑफ एजुकेशन की परीक्षा 29 जनवरी को होगी। 7 और 9 फरवरी को होने वाली सीबीएस (बायोलॉजी, कैमिस्ट्री और मैथमेटिक्स) फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 13 फरवरी को होगी। (PRSU Semester Exam) वहीं 24 जनवरी को होने वाली एमएससी सेकंड सेमेस्टर की प्रोग्रामिंग इन नेट टेक्नालॉजी की परीक्षा अब 7 फरवरी को होगी।
यह भी पढ़ें

हजारों यात्रियों को मिली बड़ी राहत… निगम के हाथों हुई पार्किंग की जिम्मेदारी, अवैध वसूली और दादागिरी अब खत्म



एमबीबीएस सेकंड ईयर की क्लास के लिए शेड्यूल जारी


नेहरू मेडिकल कॉलेज ने एमबीबीएस सेकंड ईयर क्लास के लिए विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। हाल ही में फर्स्ट ईयर का रिजल्ट घोषित होने के बाद ये टीचिंग शेड्यूल जारी किया गया है। कॉलेज में फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 94 फीसदी रहा। एनएमसी ने 16 दिसंबर से सेकंड ईयर की क्लास शुरू करने को कहा था। इसी हिसाब से शेड्यूल जारी किया गया है। शेड्यूल के अनुसार पहला टर्म 8 मार्च तक रहेगा। नियमित तीन क्लास लगेगी। इसके बाद सभी की क्लीनिकल पोस्टिंग की जाएगी। स्टूडेंट पैथोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी, पैथोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन की पढ़ाई करेंगे। पहला असेस्टमेंट 8 से 20 मार्च तक होगा। इसके बाद छात्रों को एक सप्ताह की छुट्टी दी जाएगी। सेकंड टर्म 28 मार्च से 26 जून तक रहेगा। 27 जून से 8 जुलाई तक सेकंड असेस्मेंट होगा। थर्ड टर्म 9 जुलाई से 20 अक्टूबर तक रहेगा। प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम 21 से 29 अक्टूबर तक होगा। स्पोटर्स के लिए भी अलग से टाइम दिया गया है, ताकि स्टूडेंट फिजिकली स्वस्थ रह सके। डीन ने सभी एचओडी को शेड्यूल के अनुसार क्लास लेने व क्लीनिकल पोस्टिंग करने को कहा है।

Hindi News / Raipur / PRSU Semester Exam : कई कोर्स के एग्जाम में हुआ बड़ा बदलाव, नया टाइम टेबल जारी… अब इस दिन होगी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.