रायपुर

PRSU Result 2024 OUT: बीए, बीकॉम, बीएससी समेत इन परीक्षाओं के रिजल्ट जारी, फटाफट इस लिंक से करें चेक

PRSU Result 2024 OUT: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने हाल ही में BA, BCom, BSc, MA, MCom, MSc और अन्य परीक्षाओं जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर परिणाम घोषित किए हैं।

रायपुरJun 21, 2024 / 10:57 am

Khyati Parihar

PRSU Result 2024 OUT: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने हाल ही में BA, BCom, BSc, MA, MCom, MSc और अन्य परीक्षाओं जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों के सेमेस्टर परिणाम घोषित किए हैं। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट- prsu.ac.in पर ऑनलाइन जारी किया गया है। बता दें कि जिसमें आधे से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गए। बीए पहले साल की परीक्षा में मात्र 41.78 फीसदी ही पास हुए हैं। इसमें आधे के अधिक 12355 छात्र-छात्राएं बीए फर्स्ट ईयर में फेल हो गए।
3987 विद्यार्थियों में पूरक लगा है। 664 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं। वहीं, 187 के परिणाम रोक दिए गए है। सभी छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम विवि के बेवसाइट पर देख सकते हैं। वहीं, परीक्षार्थी परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर नियमानुसार परिणाम जारी होने के बाद 15 दिन के अंदर पुर्नमूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 15 दिन के बाद पुर्नमूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन करने वालों की कोई सुनवाई नहीं होगी।
यह भी पढ़ें

Baloda Bazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा के बाद हटाए गए ASP-DSP, 6 अधिकारियों का भी तबादला…देखिए List

PRSU Result 2024 OUT: पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रिजल्ट कैसे चेक करें?

उम्मीदवार विभिन्न यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों जैसे बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी और अन्य परीक्षाओं के लिए अपने सेमेस्टर परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं। PRSU परिणाम 2024 कैसे चेक करें, यह जानने के लिए नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें।
> PRSU परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.prsu.ac.in/examination/result/more-result पर जाएं।
> होमपेज पर, “परीक्षा” अनुभाग में “ऑनलाइन परिणाम” विकल्प पर क्लिक करें।
> आवश्यक जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, छात्र प्रकार, वर्ष/सेमेस्टर और रोल नंबर दर्ज करें।
> परिणाम देखने के लिए “खोज” बटन पर क्लिक करें।
> अपना परिणाम देखने के बाद, आप इसे पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Public Commission Fire: लोक आयोग के दफ्तर में लगी भीषण आग, कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से की गई बदसलूकी, देखें वीडियो

Hindi News / Raipur / PRSU Result 2024 OUT: बीए, बीकॉम, बीएससी समेत इन परीक्षाओं के रिजल्ट जारी, फटाफट इस लिंक से करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.