प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट
अमित शाह का ट्वीट
तीसरे चरण में 7 सीटों पर मतदान
तीसरे चरण में 7 सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ। इस सीट पर कुल 67.56 प्रतिशत वोट पड़ें। वहीं दूसरे चरण में प्रदेश में कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। तीनों सीटों में 76.24 प्रतिशत मतदान हुआ। अब तीसरे चरण के मतदान में 7 लोकसभा सीट रायपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा लोकसभा सीट में मतदान जारी है। वोटर्स की संख्या
तीसरे चरण में 26 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सीट पर कुल 1,39,01,285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं, जिनमें 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं और 620 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। बता दें कि रायपुर सीट पर सबसे अधिक 38, बिलासपुर में 37, कोरबा में 27, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 उम्मीदवार हैं। वहीं 15,701 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
फैक्ट फाइल
> 202-कंपनियां सु्रक्षा में मौजूद- 1,39,01,285-कुल मतदाता
> 7 सीट-रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़- 168-प्रत्याशी चुनावी मैदान पर
दिग्गजों के बीच मुकाबला
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान में भाजपा- कांग्रेस आमने सामने है। रायपुर से भाजपा से 8 बार विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल तो कांग्रेस से विकास उपाध्याय मैदान में उतरे है। बिलासपुर से कांग्रेस से देवेंद्र यादव तो बीजेपी से तोखन साहू को टिकट मिला है। कोरबा से बीजपी से सरोज पांडेय तो कांग्रेस से ज्योत्सना महंत में सीधा मुकाबला है। रायगढ़ से बीजेपी से राधेश्याम राठिया तो कांग्रेस से डॉ. मेनका देवी सिंह उम्मीद्वार है। जांजगीर-चांपा से बीजेपी से कमलेश जांगड़े तो कांग्रेस से शिव कुमार डहरिया मैदान में उतरे है। दुर्ग से बीजेपी से विजय बघेल तो कांग्रेस से राजेंद्र साहू है। वहीं सातवें सीट पर बीजेपी से चिंतामणि महाराज तो कांग्रेस से शशि सिंह आमने- सामने है।