bell-icon-header
रायपुर

Pink Police Station In CG: कांग्रेस राज में भाजपा ने कहा था महिलाओं के विरुद्ध बढ़े अपराध, अब खुलेगा हर जिले में पिंक थाना

Pink Police Station In CG: प्रदेश में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जिला मुख्यालों में महिला पिंक थाने खुलेंगे।

रायपुरJul 03, 2024 / 12:18 pm

Khyati Parihar

Pink Police Station In CG: प्रदेश में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जिला मुख्यालों में महिला पिंक थाने खुलेंगे। इस संबंध में विभागीय तैयारी की जा रही है। इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को मंत्रालय में विभागीय बैठक में महिला पिंक थाने शुरू करने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा, यह थाने महिलाओं के लिए सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें

CG High Court: हाईकोर्ट का फैसला! धारा 364 ए के तहत फिरौती व जान से मारने की धमकी साबित होने पर होगी सजा, नहीं तो…

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 258 सड़कों की प्रगति की समीक्षा की। ये सड़कें पिछले 5-6 वर्षों से माओवादी गतिविधियों और सुरक्षा के अभाव में अपूर्ण थीं। उन्होंने इन सड़कों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए।
Pink Police Station In CG: उप मुख्यमंत्री शर्मा ने स्व सहायता समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपलोड करने और स्वयं का भी एप्लिकेशन बनाने कहा। उन्होंने रीपा में मुख्य सचिव के नेतृत्व में गठित समिति की जांच के बारे में जानकारी ली और स्व सहायता समूहों के भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की।

छत्तीसगढ़ में महिला पुलिस स्टेशन

यह भी पढ़ें

CG Industry: मुख्यमंत्री साय ने सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 पोर्टल का किया शुभारंभ, बोले – उद्योगों की स्थापना के लिए मिलेगा हर संभव सहयोग

Hindi News / Raipur / Pink Police Station In CG: कांग्रेस राज में भाजपा ने कहा था महिलाओं के विरुद्ध बढ़े अपराध, अब खुलेगा हर जिले में पिंक थाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.