bell-icon-header
रायपुर

महतारी वंदन योजना के लिए नहीं हो रहा ऑनलाइन आवेदन, च्वाइस सेंटरों पर ताला लगवाने की मिली धमकी, देखिए

Mahtari Vandan Yojana 2024: महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करना आम जनता के साथ ही च्वाइस सेंटरों के लिए भी आफत बन गया है। नगर निगम ने शिविर लगाकर ऑफलाइन आवेदन तो ले लिया है, लेकिन उन्हें ऑनलाइन करने के लिए सीएसी और चॉइस सेंटरों के संचालकों में दबाव बनाया जा रहा है।

रायपुरFeb 12, 2024 / 11:12 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh News: महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन करना आम जनता के साथ ही च्वाइस सेंटरों के लिए भी आफत बन गया है। नगर निगम ने शिविर लगाकर ऑफलाइन आवेदन तो ले लिया है, लेकिन उन्हें ऑनलाइन करने के लिए सीएसी और चॉइस सेंटरों के संचालकों में दबाव बनाया जा रहा है। आवेदनों का बंडल लेकर नगर निगम के कर्मचारी चॉइस सेंटर पहुंच रहे हैं। जबकि सर्वर ठीक नहीं चलने के कारण चॉइस सेंटर संचालक आवेदन करने से मना करते हैं, तो उनके सेंटर में ताला लगवाने की धमकी दी जा रही है। पत्रिका की इसी तरह चार चॉइस सेंटर के संचालकों से हुई बातचीत का ऑडियो मिला है, जिसमें सभी आवेदन का पांच रुपए देने की बात निगम कर्मी कह रहे हैं, जबकि कलेक्टर ने 30 रुपए सेवा शुल्क देने और 5 रुपए अलग से प्रति दस्तावेज देने का आदेश जारी किया है।
ऑडियो -1

– निगमकर्मी – हम लोग सभी चॉइस सेटरों की जांच कर रहे हैं महतारी वंदन योजना के फार्म भर रहे या नहीं।
संचालक – नहीं भर रहे हम लोग।

– निगमकर्मी – भरना पड़ेगा, हम लोग जो फार्म लाकर देंगे उसे भी भरना पड़ेगा नहीं तो दुकान सील कर देंगे।
संचालक – लिखित में आदेश दिखाइए तब हम भरेंगे। कलेक्टर ने पहले ही रोक लगा रखी है।
– निगमकर्मी – आप एडीएम से बात करो।
संचालक- सर्वर नहीं चल रहा है और आप लोग दबाव बना रहे हो।

यह भी पढ़ें

जेल की खुली पोल! इलाज के बहाने कैदियों को मिल रही VIP सुविधाएं, कर रहे ऐसा काम..देखकर रह जाएंगे दंग

ऑडियो- 2

– निगमकर्मी- आपको आवेदन भेजा गया है आप नहीं भर रहे हो।
संचालक – हम आवेदन तो ले लिए हैं लेकिन कोई आदेश नहीं मिला है, अभी नहीं भर रहे।
– निगमकर्मी – अगर नहीं भरोगे तो हम अपने में आकर सील कर देंगे।
संचालक – हमें सीएचसी के तरफ से कोई आदेश नहीं आया है।

– निगमकर्मी- एडीएम से हमें आदेश आया है। आपको भरना पड़ेगा।
संचालक- हम पांच रुपए में नहीं भर पाएंगे, दूसरी बात रविवार को हमारे पास स्टाफ नहीं रहते।
– निगमकर्मी – आप अपने एडीएम से बात करो। नहीं तो सील कर देंगे।

कलेक्टर ने आदेश जारी कर लगाई थी रोक

चॉइस सेंटरों में आवेदन करने को लेकर अवैध वसूली की शिकायतें आ रही थी, जिसके बाद कलेक्टर ने लिखित आदेश जारी कर चॉइस सेंटरों से आवेदन करने पर रोक लगा दी थी। अब सभी जोन कमिश्नर सफेद कागज में एक हस्त लिखित पत्र सभी चॉइस सेंटरों को दे रहे हैं, जिसमें 150 से 200 आवेदन एक दिन के भीतर ऑनलाइन करने का आदेश है। इसके एवज में पांच रुपए प्रति फार्म देने की बात कही गई है।
चॉइस सेंटर संचालकों को 30 रुपए सेवा शुल्क दिया जाएगा। इसमें पांच दस्तावेज अपलोड करना है। उसके अलावा अन्य दस्तावेज यदि अपलोड करते हैं तो पांच रुपए प्रति दस्तावेज अलग से दिए जाएंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। – बीबी पंचभाई, अपर कलेक्टर, रायपुर
यह भी पढ़ें

Bharat Jodo Nyay Yatra: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गरजे राहुल गांधी, बोले- इस देश का डीएनए नफरत नहीं, मोहब्बत का है…

Hindi News / Raipur / महतारी वंदन योजना के लिए नहीं हो रहा ऑनलाइन आवेदन, च्वाइस सेंटरों पर ताला लगवाने की मिली धमकी, देखिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.